Advertisement

Gwalior: शादी के 17 दिन बाद पहले पति के साथ फरार हुई दुल्हन, कैश और जेवर भी ले गई

ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन जेवर और कैश लेकर अपने पहले पति के साथ फरार हो गई. पीड़ित शख्स की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित संतोष प्रजापति ने पुलिस को बताया कि उसके पहचान वाले नितिन प्रजापति और अंजली कुशवाहा ने अंजली नाम की लड़की से शादी कराई थी.

कैश और जेवर लेकर भागी दुल्हन कैश और जेवर लेकर भागी दुल्हन
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन जेवर और कैश लेकर अपने पहले पति के साथ फरार हो गई. पीड़ित ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित संतोष ने बताया कि पत्नी के गायब होने के बाद उसे ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह पहले ही शादीशुदा है और वो जेवर और कैश लेकर अपने पहले पति के साथ फरार हुई है.

Advertisement

पीड़ित संतोष प्रजापति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके पहचान वाले नितिन प्रजापति और अंजली कुशवाहा ने अक्टूबर 2022 में अंजली नाम की लड़की से सगाई कराई थी और फरवरी 2024 में दोनों की शादी हुई. तीन दिन ससुराल में रहने के बाद अंजली अपने मायके चली गई.

जेवर और कैश लेकर पहले पति की साथ फरार हुई

मार्च के महीने में संतोष अंजली की विदा करा कर वापस अपने घर ले आया. लेकिन अप्रैल के महीने में अंजली घर से बिना बताए चली गई. संतोष जब काम से वापस लौटा तो अंजली घर पर नहीं थी. संतोष ने अपने ससुराल फोन किया तो पता चला कि अंजली अपनी मां से मिलने मायके आई है.

संतोष ने जब अंजली को अपनी ससुराल वापस भेजने के लिए कहा तो अंजली की मां ने संतोष से कह दिया कि वह जल्द ही वापस आ जाएगी, लेकिन अंजलि घर वापस नहीं आई. कुछ दिन बाद अंजलि की मां ने संतोष को बताया कि वह तो भाग गई है.

Advertisement

इसके बाद संतोष ने घर के अंदर रखे जेवर देखें तो सभी गायब थे. इसके बाद संतोष को पता चला कि जिस नितिन ने उसकी शादी कराई थी वही पहले अंजली की शादी अभिषेक नाम के युवक से करा चुका था.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस 

संतोष को जब अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी का ऐहसास हुआ तो उसने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement