Advertisement

मजदूरों के हाथ लगे ब्रिटिशकालीन सोने के सिक्के, जांच में जुटी पुलिस

गुजरात के नवसारी में चार मजदूरों को 1922 के ब्रिटिशकालीन समय के सोने के सिक्के मिले हैं. इस एक सिक्के का वजन 7.08 ग्राम है. सिक्के पर ब्रिटिश किंग जार्ज पंचम का चित्र है. फिलहाल, मध्य प्रदेश पुलिस नवसारी के बिलीमोरा में पूछताछ कर रही है. सभी मजदूर मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं.

मजदूरों से बरामद सोने के सिक्के. मजदूरों से बरामद सोने के सिक्के.
aajtak.in
  • नवसारी,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

गुजरात के नवसारी में मध्य प्रदेश के रहने वाले चार मजदूरों के हाथ 1922 के ब्रिटिशकालीन समय के सोने के सिक्के लगे हैं. दरअसल, ये मजदूर शब्बीर शेख का घर बनाने का काम रहे थे. यह मामला तब सामने आया, जब मध्य प्रदेश पुलिस ने इन सिक्कों को जब्त किया. फिलहाल, मध्य प्रदेश से पुलिस बिलीमोरा आकर शब्बीर शेख और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शब्बीर शेख बलिया और इम्तियाज बलिया का पैतृक मकान बीलीमोरा में मस्जिद के सामने है. पुराना पुश्तैनी दो मकान हैं, दोनों एक दूसरे से सटे हुए है. उनका बंटवारा हुआ. इम्तियाज बलिया लंदन में रहते हैं. उनका मकान जर्जर हो गया था. इसको लेकर उस मकान को नया बनाने का सोचा और काम शुरू करा दिया गया. 

लकड़ी के शेड में मिला खजाना

मकान तोड़ने के दौरान लकड़ी के शेड में एक खजाना मिला, जिसमें 1922 ब्रिटिश समय के सोने के सिक्के मिले. काम में जुटे चारों मजदूर (दो महिला और दो पुरुष) बिना किसी को बताए इन सिक्कों को अपने साथ मध्य प्रदेश ले गए. वहां जांच के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के हाथ ये सिक्के लग गए, तब जाकर यह मामला सामने आया. फिलहाल, मध्य प्रदेश पुलिस बिलीमोरा में शब्बीर शेख और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

बिलीमोरा जांच के लिए आई मध्य प्रदेश पुलिस अपने साथ मजदूरों को भी लाई है, जिनसे पता चला कि एक मजदूर के हिस्से करीब 240 सिक्के पड़े हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कुल कितने सिक्के है?  इसकी क्या कीमत है? 

 7 ग्राम से ज्यादा एक सिक्के का है वजन

जानकारी के मुताबिक, इस एक सिक्के का वजन 7.08 ग्राम है. सिक्के पर ब्रिटिश किंग जार्ज पंचम का चित्र है. SIT को उम्मीद है कि सभी सिक्के इसी श्रेणी के हैं. एसआईटी प्रमुख एस एस सेंगर का कहना है कि हम दो दिशाओं में जांच कर रहे हैं साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास के अलावा सिक्कों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.  

वहीं, दूसरी ओर गुजरात टीम भेजकर नवसारी जिले में सिक्के जहां मिले वहां के लोगों से फरियादी की जांच कराई जाएगी. अब इस चर्चित मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी से ही मामले का खुलासा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement