Advertisement

चचेरी बहन की चिता पर लेटकर भाई ने दी जान, कुएं में मिली थी लड़की की डेड बॉडी

MP News: 21 साल का करण दांगी बाइक को रोड पर खड़ी कर सीधे श्मशान घाट पहुंचा, जहां बहन की धधकती चिता को प्रणाम कर वह उस पर ही लेट गया. राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी.

धधकती चिता पर लेट गया युवक. (सांकेतिक तस्वीर) धधकती चिता पर लेट गया युवक. (सांकेतिक तस्वीर)
हिमांशु पुरोहित/रवीश पाल सिंह
  • सागर,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • MP के सागर जिले का मामला
  • चचेरी बहन की मौत से सदमे में था भाई

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां बहन की मौत से सदमे में आए चचेरे भाई ने उसकी चिता पर लेट कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने दोनों की मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. 

मामला बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगवां गांव का है. मृतकों के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम खेत गई ज्योति उर्फ प्रीति दांगी लापता हो गई थी, जिसकी शुक्रवार सुबह कुएं में डेड बॉडी मिली थी. पंचनामा कार्यवाही और पोस्टमार्टम हो जाने के बाद उसी शाम 6 बजे प्रीति का अंतिम संस्कार किया गया था. 

Advertisement

उधर, दूसरे दिन शनिवार को ज्योति के बड़े पिता (ताऊ) उदयसिंह का बेटा करण दांगी (21 साल) धार जिले से सागर के मझगवां बाइक से पहुंचा और बाइक को रोड पर खड़ी कर श्मशान घाट चला गया, जहां बहन की धधकती चिता को प्रणाम कर वह उस पर ही लेट गया. जैसे ही गांव वालों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी. 

परिजन जब तक श्मशान घाट पहुंचे करण का शरीर पूरी तरह जल चुका था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. रविवार कि सुबह करण दांगी का अंतिम संस्कार ज्योति की चिता के पास ही किया गया है. 

चिता की आग में झुलसने से युवक की मौत. (फाइल फोटो)

मझगवा गांव के सरपंच भरत सिंह घोसी ने बताया कि बहन की चिता में लेटने से भाई झुलस गया था. अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में उसने अंतिम सांस ली. असामयिक एक घटना से दोनों की मृत्यु हो गई है.

Advertisement

बहरिया थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ज्योति कि शव का पंचनामा कार्यवाही करने के बाद कफन दफन के लिए उनकी सुपुर्द किया था.अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया था. दूसरे दिन उसका भाई पहुंचा और चिता में लेट गया था. दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement