Advertisement

अवैध संबंध के शक में भाई-बहन को पेड़ से बांधा, फिर बरसाई गईं लाठियां-कोड़े

एक गांव में भाई-बहन पर लोग कहर बनकर टूट पड़े. दोनों को एक पेड़ से बांधकर बेरहमी से लाठियां बरसाईं. दोनों रोते-बिलखते और रहम की भीख मागते रहे लेकिन किसी को दया नहीं आई. हैरानी वाली बात तो ये है कि लड़की के पति ने कहा कि वो उसका साला है, बावजूद इसके लोगों की बर्बरता नहीं थमी.

अवैध संबंध के शक में लोगों ने भाई-बहन को पीटा. अवैध संबंध के शक में लोगों ने भाई-बहन को पीटा.
जय नागड़ा
  • खंडवा ,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र के बामंदा गांव में 21 साल का बिहारीलाल अपनी बहन कलावती से मिलने आया था. उस वक्त कलावती का पति रमेश गांव से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान लोगों ने देखा कि उसके घर में एक लड़का गया है. बगैर सच जाने और अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों ने दोनों को घर से बाहर निकाला और बंधक बना लिया.

Advertisement

रिश्ते की दुहाई देकर रहम की भीख मांगते रहे भाई-बहन

इसके बाद दोनों को एक पेड़ से बांधकर कोड़े और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. भाई-बहन अपने रिश्ते की दुहाई देकर रहम की भीख मांगते रहे लेकिन कोई कुछ सुनने को ही तैयार नहीं था. इसी बीच किसी ने महिला के पति रमेश को कॉल करके सारा माजरा बताया. इस पर उसने कहा कि लड़का रिश्ते में उसका साला व पत्नी का भाई है.

लड़के के जीजा की की गुजारिश पर भी नहीं माने लोग

इतना ही नहीं उसने मारपीट न करने की गुजारिश भी की. बावजूद इसके ग्रामीणों पर उसका असर नहीं हुआ. लोगों ने दोनों को करीब एक घंटे तक पीटा. इस बीच एक शख्स भाई-बहन के लिए फरिश्ता बनकर आया और पुलिस को फोन कर दिया.

मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की 

Advertisement

पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया और थाने लेकर चली गई. यहां बिहारीलाल की शिकायत पर पुलिस ने रामदास पिता मंगल (55 साल), ईश्वर उर्फ हनू (36 साल) और दयाराम पिता टीकाराम कोरकू (50 साल) के खिलाफ केस दर्ज किया और गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement