Advertisement

साड़ी बांटते आए नजर सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा, CM शिवराज के खिलाफ बुधनी से लड़ रहे हैं चुनाव

MP News: बुधनी से सीएम शिवराज सिंह के सामने सपा से प्रत्याशी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क के दौरान साड़ी बांटते नजर आ रहे हैं. वीडियो दो दिन पहले के बताए जा रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहे हैं.

महिलाओं को कथित रूप से साड़ियां बांटते मिर्ची बाबा. महिलाओं को कथित रूप से साड़ियां बांटते मिर्ची बाबा.
नवेद जाफरी
  • सीहोर,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

MP News: मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अपने जनसंपर्क के दौरान साड़ी बांटते नजर आ रहे हैं. 

बुधनी से सपा प्रत्याशी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा के साड़ी बांटने का वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. एक वायरल वीडियो में जनसंपर्क के दौरान मिर्ची बाबा एक ग्रामीण से कह रहे हैं, ''एक संत आपके द्वार पर पहली बार आया है.''

Advertisement

वहीं, एक महिला को साड़ी देते हुए सपा प्रत्याशी कह रहे- ''लीजिए माता जी....आशीर्वाद दीजिए मुझे आप. मेरी बहन हैं.'' वहीं, एक और महिला को साड़ी देते हुए कह रहे एक संन्यासी आपके द्वार पर आया है. देखें Video:-

वहीं, एक और वीडियो में मिर्ची बाबा महिला के पास पहुंचकर साड़ी देते हैं, तो महिला मना करती है. इस पर मिर्ची बाबा कह कहते हैं- ''आप मेरी बहन हो, आप बताओ त्यौहार पर आप भाई मानती हो कि नहीं, इसलिए नहीं कि आप मुझे वोट देना, एक संत आपके द्वार पर आया है. हाथ जोड़कर लीजिए...'' देखें Video:-

वीडियो में मिर्ची बाबा मौजूद महिलाओं से कह रहे हैं कि संतों को चुनाव में उतरना पड़ रहा है. गौ माता के लिए कुछ नहीं है, व्यापार नहीं है, रोजगार नहीं है और संत जो भी करेगा, आपके लिए करेगा. मिर्ची बाबा के यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

वही इसको लेकर बुधनी एसडीएम  राधेश्याम बघेल ने aajtak को फोन पर बताया कि साड़ी बांटने की कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई है. इसकी शिकायत होगी तो जांच करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement