Advertisement

MP: हत्यारों के घर चला बुलडोजर, बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर की थी हत्या

कार्तिक मेले में हुई हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए घर के अवैध हिस्से को तोड़ दिया गया है. इस कार्रवाई में तीन आरोपियों के घर को चिह्नित किया गया था. नगर निगम ने जांच के दौरान पाया कि आरोपियों के घर का कुछ हिस्सा बिना अनुमति का बनाया गया है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला.

बुलडोजर की कार्रवाई बुलडोजर की कार्रवाई
aajtak.in
  • उज्जैन,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

उज्जैन में कार्तिक मेले में हुई हत्या के मामले में आरोपियों के घर पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया है. इसमें तीन आरोपियों के मकानों के अवैध हिस्से को गिराया गया है. इस दौरान नगर निगम की टीम और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. मामले की जानकारी उज्जैन के एसडीएम कल्याणी पांडे ने दी है.

दरअसल, उज्जैन के कार्तिक मेले में मंगलवार रात कुछ मनचले युवक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. लड़की के भाई ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.  

Advertisement

पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तलाश में जुटी थी. पुलिस ने बुधवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.  

मामले में उज्जैन के एसडीएम कल्याणी पांडे ने बताया, "कार्तिक मेले में हुई हत्या के आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद उनके घरों की जांच की गई. इस दौरान नगर निगम ने पाया कि तीन घर बिना अनुमति लिए बनाए गए हैं. इसके बाद नगर निगम ने आरोपियों के परिजनों को जानकारी देकर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है. इसके बाद बाकी आरोपियों के घर भी चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement