Advertisement

MP: ट्रैफिक पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, कई मकान जमींदोज

'बुलडोजर' एक ऐसा नाम है, जिसका उपयोग आजकल बड़े-बड़े माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए किया जाता है. ऐसी ही कार्रवाई मध्य प्रदेश के मुरैना में की गई है. जिसमें आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है. बदमाशों ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट की थी.

बुलडोजर की कार्रवाई बुलडोजर की कार्रवाई
हेमंत शर्मा
  • मुरैना,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले आरोपियों के घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. यह कार्रवाई आरोपियों के गांव घुर्रा में स्थित घरों पर की गई.

दरअसल, शनिवार को मुरैना की जौरा रोड पर एक लोडिंग वाहन को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिसवाला लोडिंग वाहन से लटक गया था. काफी दूर जाने के बाद चालक ने वाहन को रोका. इसके बाद वाहन चालक ने सवारियों के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी थी. 

Advertisement

हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और सिविल लाइन थाने लाकर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

वहीं, पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर का उपयोग किया.

प्रशासन की टीम रविवार को घुर्रा गांव पहुंची और यहां आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की. जिस वक्त बुलडोजर चल रहा था उस समय बड़ी संख्या में पुलिस बल भी गांव में मौजूद रहा.

इस मामले में मुरैना के एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया ने बताया कि यह तोड़फोड़ की कार्रवाई हुई. आरोपियों ने अवैध निर्माण किया हुआ था. घुर्रा गांव के 10 से 12 लोगों ने हमारे पुलिस जवान के साथ मारपीट की थी. जिसके लिए शनिवार को सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. उसमें कुछ लोगों का गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement