Advertisement

MP: पुणे से नेपाल जा रही बस राजगढ़ में पलटी, 18 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को पुणे से नेपाल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 18 यात्री घायल हो गए. हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ. घायलों को पचोर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि चार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

अनियंत्रित होकर पलट गई. अनियंत्रित होकर पलट गई.
पंकज शर्मा
  • राजगढ़,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के करनवास क्षेत्र में मंगलवार को पुणे से नेपाल जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए पचोर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से चार यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए गंभीर हालत में जिला अस्पताल राजगढ़ रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रॉयल सोनी नाम की बस 35 यात्रियों को लेकर पुणे से नेपाल जा रही थी. मंगलवार को बस करनवास और पचोर के बीच आगरा-मुंबई हाईवे पर जा रही थी, तभी दुपाड़िया जंक्शन के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकाला.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के हरदा में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 सगे भाइयों समेत बाइक सवार 4 युवकों की मौत

सूचना मिलते ही करनवास पुलिस पहुंची और घायलों को पचोर अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार चल रहा है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. 

घायलों की पहचान लक्ष्मी पुत्र जयनारायण, प्रियंका पुत्र कोमल नेपाल, कांताबाई पत्नी शंकरलाल, प्रेम पुत्र लोकमान्य नेपाल (39), प्रिया पुत्र राजकुमार नेपाल (32), सलीन पुत्र जीत बहादुर नेपाल (26), रुबीना पत्नी मोहम्मद फारूक (30), संतोष पुत्र तेग बहादुर एफ (22), हैदर पुत्र फारूक, दीपिका पुत्री दिलीप, दिल बहादुर पुत्र सरजन, कमलमान निवासी राजमहल महाराष्ट्र, सुरेंद्र कुमार पुत्र चंपालाल निवासी इंदौर, सोनिया पुत्र लक्ष्मण, विशाल पुत्र गोकुल नेपाल, अफसर खान पुत्र नफीसुद्दीन (यूपी), रामचंद्र पुत्र घीसालाल और कृष्णा पुत्र दौला नेपाल के रूप में हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement