Advertisement

रीवा में खुलेगा व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर, MP सरकार के प्रस्ताव को CZA की मंजूरी

White Tiger Breeding Centre: साल 2016 में रीवा के मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू की स्थापना की गई थी. महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव के नाम से व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में बनी है.

व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर को मंजूरी. (फोटो:META AI) व्हाइट टाइगर ब्रीडिंग सेंटर को मंजूरी. (फोटो:META AI)
aajtak.in
  • रीवा/भोपाल ,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सफेद बाघ प्रजनन केंद्र (white tiger breeding centre) खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसको लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने खुशी जताई और कहा कि यह सुविधा सफेद बाघों की सुरक्षा और उनकी संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करेगी. 

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि गोविंदगढ़ में यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के दृष्टिकोण के प्रति मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार मध्य प्रदेश को वन्यजीव संरक्षण के लिए एक आदर्श राज्य बनाने की कोशिश कर रही है और रीवा जिले में प्रस्तावित सफेद बाघ प्रजनन केंद्र के लिए सीजेडए की मंजूरी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा सफेद बाघों की सुरक्षा और उनकी संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बाघों की संख्या के मामले में देश में सबसे आगे है और यह पहल राज्य की प्रतिष्ठा को और मजबूत करेगी. 

बता दें कि 3 अप्रैल 2016 को रीवा के मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू की स्थापना की गई थी. महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव के नाम से व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में बनी है. दो सफेद बाघिनों विंध्या और राधा की मौत के बाद फिलहाल इस सफारी में 5 और व्हाइट टाइगर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement