Advertisement

124 चेकिंग पॉइंट पर 1200 सुरक्षाकर्मी रहे तैनात, फिर भी सड़कों पर दिखा हुड़दंग, युवकों ने कार पर बैठ की स्टंटबाजी

MP News: ड्रोन की मदद से हुडदंगियों पर नजर भी रखी जा रही थी. ब्रीथ एनालाइजर का इंतजाम भी किया गया था, लेकिन यह सब इंतजाम उस वक्त धुआं होते नजर आए, जब शहर की सड़कों पर हुड़दंगियों का हुड़दंग करते हुए का नजारा देखने को मिल गया. जिस ने पुलिस के दावों की पोल खोल कर रख दी. 

शहर की सड़कों पर हुड़दंग मचाते युवक. शहर की सड़कों पर हुड़दंग मचाते युवक.
हेमंत शर्मा
  • ग्वालियर ,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

होली के त्यौहार के समय ग्वालियर शहर की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 124 चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे और शहर में 1200 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए थे. ड्रोन की मदद से हुडदंगियों पर नजर भी रखी जा रही थी. ब्रीथ एनालाइजर का इंतजाम भी किया गया था, लेकिन यह सब इंतजाम उस वक्त धुआं होते नजर आए, जब शहर की सड़कों पर हुड़दंगियों का हुड़दंग करते हुए का नजारा देखने को मिल गया. जिस ने पुलिस के दावों की पोल खोल कर रख दी. 

Advertisement

दरअसल, होली के त्यौहार पर कोई घटना ना घटे, हुडदंगियों पर नियंत्रण किया जा सके, आम लोग शांतिपूर्वक तरीके से होली का त्यौहार मना सके, इसी सोच के साथ ग्वालियर शहर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे. शहर भर में अलग-अलग स्थान पर 19 थानों की पुलिस तैनात की गई थी. 

ग्वालियर शहर के अलग-अलग मुख्य मार्गों पर 124 चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए थे. इन चेकिंग पॉइंट पर 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इसके अलावा हुडदंगियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया.  

यह दावा किया गया कि हुड़दंगी ड्रोन की नजर से नहीं बच सकेंगे, लेकिन पुलिस के दावों की उस वक्त पोल खुल गई जब वह हुडदंगियों ने शहर की सड़क पर जमकर हुड़दंग मचाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में कार में सवार अर्धनग्न अवस्था में हुड़दंगी जमकर हुड़दंग मचा रहे हैं. कोई हुड़दंगी कार की बोनट पर बैठा है, तो कोई कार की छत पर बैठा है. 

Advertisement

इतना ही नहीं, कुछ हुड़दंगी तो कार की खिड़की पर भी लटके हुए थे. इस नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह मुरार के बारादरी इलाके का है. 6 सेकंड के इस वीडियो में जिस तरह से हुड़दंगी हंगामा कर रहे हैं, वह यह साबित करने के लिए काफी है कि पुलिस द्वारा लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था के दावे कितने हकीकत थे. फिलहाल इन हुडदंगियों की पहचान नहीं हुई है और पुलिस की तरफ से भी इस वीडियो को लेकर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement