Advertisement

Kuno National Park से बुरी खबर, अब मादा चीता ज्वाला के शावक ने तोड़ा दम

Kuno National Park में मंगलवार दोपहर चीते के एक शावक की मौत हो गई. नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था. अब पार्क में अब कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं. 

Kuno में मां ज्वाला संग अठखेलियां करते नजर आए थे शावक. Kuno में मां ज्वाला संग अठखेलियां करते नजर आए थे शावक.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार दोपहर एक बार फिर बुरी खबर आ गई है. अब चीते के एक शावक की मौत हो गई है. यह शावक कूनो पार्क प्रबंधन की मॉनिटरिंग के दौरान बीमार मिला था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है. नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला (सियाया) ने बीते 24 मार्च को ही पार्क में 4 शावकों को जन्म दिया था. अब पार्क में अब कुल 17 चीते और 3 शावक बचे हैं. पिछले साल से अब तक 3 चीतों और एक शावक की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

पता हो कि कूनो नेशनल पार्क से बीते दो माह के अंतराल में 3 चीतों की मौत के चलते मायूसी छाई हुई थी. इसी बीच सियाया (ज्वाला) ने बीती 24 मार्च को 4 शावकों को जन्म दिया था. मदर्स डे पर चारों शावक अपनी मां संग अठखेलियां करते नजर आए थे. इन तस्वीरों ने कूनो प्रबंधन से लेकर केंद्र सरकार तक को राहत पहुंचाई. मगर अब एक शावक की मौत ने प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है. 
 
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ जसवीर सिंह चौहान ने मादा चीता और शावकों का वीडियो सामने आने पर Aajtak को बताया था कि चारों शावक अपनी मां ज्वाला के साथ पूरी तरह सेहतमंद हैं. अठखेलियां कर रहे हैं. चीतों की आंखें खुल चुकी हैं और वे चहलकदमी करते हुए वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि देश की धरती पर चीतों के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क में मदर्स डे पर सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि किस तरह मादा चीता ज्वाला संग उसके 4 नन्हे शावक अठखेलियां कर रहे थे. कभी वे अपनी मां का दूध पीते नजर आ रहे थे, तो कभी आसपास चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे थे. देखें Video:-

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे. साउथ अफ्रीका से भी 12 चीतों की दूसरी खेप भी यहां लाकर बसाई गई थी. प्रोजेक्ट चीता के तहत चीतों को चरणबद्ध तरीके से क्वारांटाइन, बड़े बाड़े में रखने के बाद खुले जंगल में छोड़ेने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. इसी बीच पहला मादा चीता साशा जो कि नामीबिया से लाई गई थी, उसकी मौत किडनी संक्रमण की बीमारी से 26 मार्च को हो गई.

इसके बाद साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता उदय की मौत 23 अप्रैल को कार्डियोपल्मोनरी (Cardiopulmonary) हो गई. फिर साउथ अफ्रीकन मादा चीता दक्षा की मौत मेटिंग के दौरान हिंसक झड़प के चलते 9 मई को हो गई. अब 23 मई को एक शावक की मौत ने कूनो प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है. पता हो कि पार्क में अब कुल चीतों की संख्या 17 है. वहीं, तीन शावक अभी स्वस्थ्य अवस्था में अपनी मां के साथ सामान्य व्यवहार दर्शा रहे हैं. 

Advertisement

Kuno National Park के खुले जंगल में छोड़े गए 3 दक्षिण अफ्रीकी चीते, 'गामिनी' भी हुई रिलीज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement