Advertisement

'ज्वाला' ने रोशन किया Kuno National Park...बढ़ने लगा चीतों का कुनबा, CM बोले- शावकों का जन्म प्रदेश के लिए सौभाग्य

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में अब धीरे-धीरे चीतों का कुनबा बढ़ने लगा है. पिछले दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नामीबिया से लाई गई आशा के 3 शावकों को जन्म देने के बाद अब नामीबिया की ही मादा चीता ज्वाला ने भी 3 चीतों को जन्म देकर खुशी बढ़ा दी है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक, ज्वाला ने 20 जनवरी को इन शावकों को जन्म दिया.

Kuno में जन्मे 3 शावक. (फाइल) Kuno में जन्मे 3 शावक. (फाइल)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के मां बनने पर खुशी जताई है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनव प्रकल्प चीता प्रोजेक्ट सफल हो रहा है. एशिया से गायब हुए चीता मध्यप्रदेश के पारिस्थितिक तंत्र में न सिर्फ फल फूल रहा है, बल्कि वंश वृद्धि में भी लगा है. यह प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है. Kuno में मादा चीता ज्वाला ने 3 नन्हें चीता शावकों को जन्म दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में चीतों के कुनबे में वृद्धि होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. 

Advertisement

दरअसल, प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बड़ी खुशखबरी आई है. यहां चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इस खुशखबरी को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मंगलवार की सुबह 'X' पर पोस्ट किया. वहीं, कूनो में तीन नन्हे मेहमान आने से कूनो पार्क प्रबंधन गदगद है. पार्क में अब चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है. देखें Video:-

कूनो नेशनल पार्क में अब धीरे-धीरे चीतों का कुनबा बढ़ने लगा है. पिछले दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नामीबिया से लाई गई आशा के 3 शावकों को जन्म देने के बाद अब नामीबिया की ही मादा चीता ज्वाला ने भी 3 चीतों को जन्म देकर खुशी बढ़ा दी है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के मुताबिक, ज्वाला ने 20 जनवरी को इन शावकों को जन्म दिया.

Advertisement

पार्क प्रबंधन ने नन्हे मेहमानों के स्वागत में सोशल मीडिया पर लिखा, ज्वाला की तिकड़ी ने कूनो को रोशन किया. भगवान राम के अयोध्या पहुंचने के एक दिन बाद कूनो नेशनल पार्क अपने परिवार में इन रफ्तार की तीन छोटी चिंगारियों का स्वागत करता है. अब तीन शावकों के आने पर 25 दिन बाद ही कूनो एक बार फिर तीन और नए सदस्यों से समृद्ध हो गया. रानी ज्वाला ने तीन प्यारे शावकों को जन्म देकर कूनो को एक बार फिर गौरवान्वित किया है.

सिंह परियोजना के सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने aajtak को फोन कॉल पर बताया, कूनो में नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 20 जनवरी को 3 शावकों जन्म दिया. तीनों शावक स्वस्थ्य हैं. शावकों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

बता दें कि प्रोजेक्ट चीता के तहत 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे, जिनमें मादा चीता ज्वाला भी थी. ज्वाला अभी बड़े बाड़े में बंद है और गत 20  जनवरी को 3 शावकों को जन्म दिया है. इससे पहले पिछले साल 24 मार्च को मादा चीता ज्वाला पहली बार मां बनी थी, उसने 4 शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से 3 की मौत हो गई, जबकि एक शावक अभी जीवित है और अब 9 माह का है. 

Advertisement

कूनो में अब कुल 20 हो गए चीता

कूनो नेशनल पार्क में अब कुल 20 चीते हो गए हैं. इनमें पहले 13 वयस्क  और 4 शावक मौजूद थे. आज 3 शावक नन्हे मेहमान बनकर आए . लिहाजा चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है. 2 वयस्क चीते पवन और वीरा अभी खुले जंगल में हैं.

MP के वन मंत्री ने कहा, चीता परियोजना अन्य देशों के लिए आदर्श उदाहरण 
मध्य प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने पालपुर कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में नये सदस्यों के जन्म पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि पालपुर कूनो नेशनल पार्क का वातावरण चीतों के स्वास्थ्य के लिये अनुकूल साबित हुआ है. चीता परियोजना प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्ट‍ि का सफल परिणाम है. चीता संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश और देश का नाम दुनिया में हुआ है. उन्होने कहा कि वन्य जीव प्रबंधन की दृष्ट‍ि से चीता परियोजना अन्य देशों के लिये एक उदाहरण बन गई है. वन्य जीव विशेषज्ञ चीता परियोजना का अध्ययन करने मध्यप्रदेश आ रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement