Advertisement

Kuno National Park: तेजी गर्मी से शावक की मौत की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा पूरा खुलासा

MP News: नेशनल पार्क प्रबंधन का कहना है कि शावक सेहतमंद था, मौत की वजह  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी. अब कूनो पार्क में शेष 13 शावक और 13 व्यस्क चीते शेष बचे हैं.

चीता गामिनी के गर्भ से जन्मे 6 शावकों में से एक की मौत. (फाइल फोटो) चीता गामिनी के गर्भ से जन्मे 6 शावकों में से एक की मौत. (फाइल फोटो)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

MP News: श्योपुर स्थित चीतों के इकलौते घर कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. तीन माह पहले पहले चीता गामिनी के गर्भ से जन्मे 6 शावकों में से एक शावक की मौत हो गई. मृत शावक मां के पास पड़ा मिला. पार्क प्रबंधन का कहना है कि शावक सेहतमंद था, मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी. अब कूनो पार्क में शेष 13 शावक और 13 व्यस्क चीते शेष बचे हैं.

Advertisement

18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से जिन 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था, उनमें से मादा चीता गामिनी भी थी. पांच साल की गामिनी ने 10 मार्च को 6 शावकों को जन्म दिया था. कूनो प्रबंधन ने मदर्स-डे पर गामिनी और उसके शावकों की मौज मस्ती करते हुए वीडियो व फोटो भी जारी किए थे. 

बीते मंगलवार की शाम 4 बजे करीब पशु चिकित्सक टीम ने देखा कि एक शावक मां के पास लेटा हुआ है, जबकि बाकी पांच शावक इधर-उधर खेल रहे हैं. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने पास जाकर जांच की तो मृत पाया गया. 

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ थिरुकुरल आर ने aajtak को फोन कॉल पर बताया कि शावक स्वस्थ्य था. वह मॉनिटरिंग टीम को मादा चीता गामिनी के पास अचेत पड़ा मिला था. काफी देर तक उसके शरीर में जब कोई हरकत नहीं हुई तब डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित किया. शावक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शेष सभी चीते और शावक स्वस्थ्य हैं.

Advertisement

यहां बता दें कि पिछले साल से लेकर अब तक 4 शावकों सहित कुल 11 चीतों की मौत हो चुकी है. पिछले साल गर्मी में ज्वाला चीता के शावकों की मौत हो गई थी, जिसे देखते हुए कूनो प्रबंधन ने चीता और शावकों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए कई प्रबंध किए हैं, लेकिन फिर एक शावक की मौत हो गई. हालांकि, राहत की बात यह है कि 2-3 दिन में तापमान 48 डिग्री पहुंचने के बाद 44 डिग्री पर आ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement