Advertisement

MP: कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा चीता, वीडियो वायरल

कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़े गए चीतों (अग्नि और वायु) में से एक श्योपुर के ढेंगदा गांव और पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रिहायशी इलाके में नजर आया. राहगीरों ने चीता सड़क पार करते हुए वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है. फिलहाल, चीते की पहचान नहीं हो सकी है कि वह अग्नि है या वायु.

राहगीरों ने बनाया वीडियो. राहगीरों ने बनाया वीडियो.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़े गए दो चीतों (अग्नि और वायु ) में से एक जंगल से निकलकर शहर से सटे रिहायशी इलाके में पहुंच गया. राहगीरों ने इलाके के पास दिखे चीते को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल, यह पता नहीं चला है कि अग्नि और वायु चीते में से ये कौन सा है. 

Advertisement

दरअसल, रविवार की सुबह श्योपुर शहर से सटे ढेंगदा गांव और पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीच की सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने चीते का वीडियो बना लिया. वीडियो में चीता क्रशर के पास कच्ची सड़क पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि खुले जंगल में छोड़े जाने के बाद दोनों चीते अपनी-अपनी टेरेटरी बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय चीता डे पर बाड़े से आजाद हुए अग्नि और वायु नाम के चीते, पर्यटक भी कर सकेंगे दीदार

कूनो नेशनल पार्क की टीम चीते के जंगल में लौटने का इंतजार करेगी. उसे अभी ट्रैंकुलाइज नहीं किया जाएगा. प्रोजेक्ट चीता के डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने 'आजतक' को फोन पर बताया कि सुरक्षा कारणों से हम चीतों की लोकेशन शेयर नहीं करते हैं. हमारी ट्रैकिंग टीमें लगातार चीतों पर नजर रख रही हैं. कुनो पार्क से खुले जंगल में छोड़े गए दोनों तेंदुए स्वस्थ हैं. हम यह नहीं बता सकते कि वे कहां हैं.

Advertisement

देखें वीडियो...

बता दें कि वन विभाग के सूत्रों के अनुसार रफ्तार का राजा चीता जंगल से रिहायशी इलाके में घुस आया होगा और वापस जंगल में लौट गया है. लेकिन चीते की चहलकदमी की खबर से ढेंगदा गांव और आसपास के लोग जरूर चिंतित हो गए हैं. लेकिन वन विभाग के अफसर चीता के जंगल से निकलकर शहर के नजदीक पहुंच जाने के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement