Advertisement

Kuno नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर, नाले में पड़ा हुआ मिला चीते पवन का शव

MP News: चीते पवन का शव एक नाले में पड़ा हुआ मिला. कूनो के डॉक्टरों ने नाले में डूबने से चीते की मौत होने की संभावना जताई है. कूनो प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी करके यह जानकारी दी.

चीते पवन की नाले में पड़ी मिली लाश. (फाइल) चीते पवन की नाले में पड़ी मिली लाश. (फाइल)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

देश में इकलौते चीतों के घर यानी मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर आई है. श्योपुर स्थित इस पार्क में मंगलवार को चीते पवन (पहले ओबान) की मौत हो गई. पवन का शव एक नाले में पड़ा हुआ मिला. कूनो के डॉक्टरों ने नाले में डूबने से चीते की मौत होने की संभावना जताई है.

कूनो प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी, ''मंगलवार को सुबह करीब 10.30 बजे नामीबियाई नर चीता पवन झाड़ियों के बीच नाले के किनारे बिना किसी हलचल के पड़ा हुआ पाया गया. बारिश के कारण नाला पानी से भरा हुआ था.

Advertisement

इसके बाद कूनो के वेटनरी डॉक्टर्स को सूचित किया गया और बारीकी से जांच करने पर पाया गया कि चीते के सिर सहित शरीर का अगला आधा भाग पानी के अंदर था और शरीर पर कहीं भी कोई बाहरी चोट नहीं दिखी. शुरुआती तौर पर मौत पानी में डूबने से हुई लगती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी.''

फिलहाल खुले जंगल में छोड़े गए इकलौते चीते पवन की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. कूनो नेशनल पार्क में अब 12 वयस्क और 12 शावक चीते शेष हैं. 

इस नेशनल पार्क में बीते 5 अगस्त को ही मादा चीता गामिनी के गर्भ से जन्मे एक शावक की मौत हो गई थी. रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद चल रहे इलाज के बाद शावक ने दम तोड़ा था. बता दें कि पिछले साल से लेकर अब तक 5 शावकों सहित कुल 12 चीतों की मौत हो चुकी है.   

Advertisement

इनका कहना

प्रोजेक्ट चीता के डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने aajtak को फोन कॉल पर बताया, ''आज सुबह 10:30 बजे चीता पवन खुले जंगल में झाड़ियों के पास नाले में पड़ा हुआ मिला. डॉक्टरों ने जब जांच की तो वह मृत पाया गया. चीता पवन के शव का पीएम करवाया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह के बारे में कुछ कहा जा सकता है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement