Advertisement

यूपी में घुसने से पहले चीता पवन को वन विभाग ने किया रेस्क्यू, कूनो के जंगल में छोड़ा

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता पवन उत्तर प्रदेश की सीमा पर रिहायशी इलाके के पास जा पहुंचा. इस पर चीता की निगरानी कर रही टीम ने उसे रेस्क्यू कर वापस कूनो पार्क के जंगल में पहुंचाया. इसके बाद श्योपुर और शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है.

उत्तर प्रदेश की सीमा पर रिहायशी इलाके के पास जा पहुंचा था चीता. उत्तर प्रदेश की सीमा पर रिहायशी इलाके के पास जा पहुंचा था चीता.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से भागा चीता पवन (ओबान) शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क को पारकर करेरा तहसील से आगे उत्तर प्रदेश की सीमा पर रिहायशी इलाके में जा पहुंचा. इस पर चीता की निगरानी कर रही वन विभाग की टीम को उसका रेस्क्यू करना पड़ा. अब चीता वापस कूनो पार्क पहुंच गया है.

कूनो नेशनल पार्क से भागकर शिवपुरी के जंगल और आबादी क्षेत्रों से होकर एक सप्ताह पहले माधव नेशनल पार्क में डेरा जमाए चीता शनिवार को शिवपुरी के कोटा-भगोरा और सुरवाया के खेतों में घूमने लगा. 

Advertisement

उत्तर प्रदेश बॉर्डर के करीब जा पहुंचा पवन

इसके बाद करेरा तहसील से आगे निकलकर उत्तर प्रदेश बॉर्डर के करीब जा पहुंचा. आगे आबादी होने के कारण मॉनिटरिंग टीम ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. इसके बाद उस वापस लाकर कूनो पार्क के खुले जंगल में छोड़ा गया. देखें Video:-

कूनो नेशनल पार्क के DFO का बयान

कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि चीता (पवन) शिवपुरी जिले के जंगलों में रहने के बाद लगातार बस्ती की ओर बढ़ रहा था. वो वापस लौटने के बजाय यूपी बॉर्डर के करीब बस्ती में पहुंचने वाला था. तभी उसे रेस्क्यू करना पड़ा.

श्योपुर और शिवपुरी के लोगों ने ली राहत की सांस

वहीं, चीता पवन (ओबान) की कूनो नेशनल पार्क के जंगल में वापसी के बाद पार्क प्रबंधन की चिंता कम हुई है. इसके साथ ही श्योपुर और शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement