Advertisement

हिरण ने खूब छकाया, मगर चीते के हाथ नहीं आया... कूनो के जंगल से सामने आया रोमांचक वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि चीते ने एक युवा हिरण को निशाना बनाया, जो झुंड से पीछे रह गया था. चीता तेजी से हिरण के करीब पहुंचने लगा. हिरण ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी. दोनों के बीच की दूरी कम होती जा रही थी. आखिरी क्षण में हिरण ने अचानक अपनी दिशा बदल दी, जिससे चीता संतुलन खो बैठा और रुक गया.

हिरण के पीछे भागता चीता. हिरण के पीछे भागता चीता.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में घूम रहे चीते अब जंगल को एक्सप्लोर कर रहे हैं. इसका नतीजा यह है कि उनके अठखेलियां करते हुए या शिकार का पीछा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे कूनो नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इसमें एक चीता हिरण का शिकार करने के इरादे से उसके पीछे दौड़ रहा है. यह चीता गामिनी के चार शावकों में से एक है.

Advertisement

यह वीडियो सोमवार का है, जिसमें शिकार का रोमांचक दृश्य कैद हुआ है. खुले जंगल में हिरणों का एक झुंड विचरण कर रहा था. अचानक झाड़ियों से एक चीता निकला और पूरी रफ्तार से झुंड की ओर दौड़ा. हिरण सतर्क हो गए और अपनी जान बचाने के लिए अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे. 

चीते ने एक युवा हिरण को निशाना बनाया, जो झुंड से पीछे रह गया था. चीता तेजी से हिरण के करीब पहुंचने लगा. हिरण ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी. दोनों के बीच की दूरी कम होती जा रही थी. आखिरी क्षण में हिरण ने अचानक अपनी दिशा बदल दी, जिससे चीता संतुलन खो बैठा और रुक गया. इस मौके का फायदा उठाकर हिरण झाड़ियों में गायब हो गया. चीता कुछ देर वहीं खड़ा रहा, गहरी सांस ली और अगले शिकार की तैयारी में जुट गया. देखें Video:- 

Advertisement

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में अभी 17 चीते घूम रहे हैं. इनमें ज्वाला का परिवार अगरा की ओर के क्षेत्र में सक्रिय है, वहीं गामिनी का परिवार अहेरा पर्यटन क्षेत्र में है, जो कभी-कभी पर्यटकों को दिखाई देता है. इनके साथ ही अग्नि और वायु भी खुले जंगल में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement