Advertisement

देश की इकलौती चीता सफारी में पर्यटकों के लिए खुले गेट, इन दो जगह से मिल रही एंट्री, यहीं छोड़े गए हैं चीते

MP News: चार माह बाद कूनो के बड़े बाड़े में रह रहे चीतों को खुले जंगल में छोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. मादा चीता वीरा के बाद अब नर चीते पवन को भी उसी जंगल में छोड़ दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि दोनों के बीच मेटिंग हो सकती है. 

कूनो के चीते. (फाइल फोटो) कूनो के चीते. (फाइल फोटो)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

विश्व पर्यटन के नक्शे पर अपनी आमद दर्ज करा चुके मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों के दीदार का इंतजार अब खत्म हो चुका है. चार माह बाद कूनो के बड़े बाड़े में रह रहे चीतों को खुले जंगल में छोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. मादा चीता वीरा के बाद अब नर चीते पवन को भी उसी जंगल में छोड़ दिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि दोनों के बीच मेटिंग हो सकती है. 

Advertisement

तीन चरणों में चार चीतों को पर्यटन जोन में छोड़ा गया है, ताकि यहां पर्यटकों की संख्या का विस्तार किया जा सके. पहले के अनुभवों को देखें तो चीतों की निगरानी में भारी कसावट से देश में निराशा का माहौल छाने लगा था. लेकिन अब कूनो प्रबंधन इन्हें खुले जंगल में छोड़कर फिर से चीतों के प्रति पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ाया जा सके.

पिछले करीब चार माह से बड़े बाडे में क्वारंटीन 14 वयस्क और एक मादा शावक में से दो नर चीतों अग्नि और वायु को ओपन रेंज में रिलीज करने के बाद शुरू हुआ सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा.  मादा चीता वीरा के बाद अब नर चीता पवन को भी खुले जंगल में सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया है. 

स्टेयरिंग कमेटी के निर्देशों का पालन करते हुए चीता पवन को नयागांव फॉरेस्ट रेंज में रिलीज किया गया है. चीता अग्नि और वायु को अहेरा पर्यटन जोन के पारोंद फॉरेस्ट रेंज में छोड़ा गया था, तो वहीं मादा चीता वीरा और पवन को पीपलबावड़ी पर्यटन जोन के नयागांव फॉरेस्ट रेंज में छोड़ा गया ताकि यहां से प्रवेश लेने वाले पर्यटक इन चीतों का दीदार कर सकें.
 
सिंह परियोजना के मुख्य वन संरक्षक उत्तम कुमार शर्मा ने aajtak को फोन कॉल पर बताया, गुरुवार शाम को चीता पवन को पीपलबावड़ी पर्यटन जोन के नयागांव रेंज में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया है, वह पूरी तरह फिट है. पार्क के खुले जंगल में अब चार चीते रिलीज किए जा चुके हैं. सभी चीते पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और शेष चीतों को भी चरणबद्धतरीके से बाड़े से खुले जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

Advertisement

यहां बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 14 वयस्क और एक शावक चीता मौजूद है. इनमें 7 नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल हैं, जबकि 7 मादा चीता में आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल है. इनमें से अब तक 3 नर चीते वायु, अग्नि और पवन सहित 1 मादा चीता वीरा को खुले जंगल में छोड़ दिया गया है. अब शेष 10 चीते और एक शावक बाड़े में बंद हैं. 

पता हो कि इसी वर्ष 15 जुलाई से 13 अगस्त के बीच कुछ चीतों की अलग अलग कारणों से हुई मौतों के बाद पार्क प्रबंधन ने सभी चीतों को क्वारांटीन बाड़ों में रखकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया. साथ ही कड़ी निगरानी रखी जा रही थी और अब इन्हें छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि नए साल से पूर्व ही सभी चीते खुले में अपनी रफ्तार से पर्यटकों को लुभाते नजर आएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement