Advertisement

कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम पर हमला, 'आशा' को खोजने निकले वनकर्मियों पर टूट पड़े लोग

Kuno National Park: कूनो की यह टीम मादा चीता आशा की ट्रैकिंग करते हुए शिवपुरी के पोहरी क्षेत्र के जंगल में पहुंची थी. घटना के बाद कूनो प्रबंधन ने पोहरी थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है.

हमले में क्षतिग्रस्त Kuno के वनकर्मियों की सरकारी गाड़ी. हमले में क्षतिग्रस्त Kuno के वनकर्मियों की सरकारी गाड़ी.
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

MP News: श्योपुर जिले स्थित कूनो नेशनल पार्क की चीता ट्रैकिंग टीम पर शिवपुरी जिले में ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना में एक वनकर्मी घायल हो गया. कूनो की यह टीम मादा चीता आशा की ट्रैकिंग करते हुए शिवपुरी के पोहरी क्षेत्र के जंगल में पहुंची थी. घटना के बाद कूनो प्रबंधन ने पोहरी थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है.

Advertisement

दरअसल, कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकली मादा चीता आशा गुरुवार की शाम को शिवपुरी जिले के पोहरी के जंगल तक पहुंच गई थी. 4 सदस्यीय ट्रैकिंग टीम उसे फॉलो कर रही थी. इस दौरान शुक्रवार की सुबह 4 बजे के आसपास बूराखेड़ा के पास ग्रामीणों ने ट्रैकिंग टीम को रोक लिया और कहा- तुम लोग कौन हो और रात में यहां क्या कर रहे हो? 

टीम के सदस्यों ने बताया कि हम चीता की ट्रैकिंग कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीण नहीं माने और टीम को डकैत-बदमाश बताते हुए हमला कर दिया. जिसमें एक वनकर्मी पवन अग्रवाल घायल हो हो गया और टीम की सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई. 

ग्रामीणों के हमले के बाद वनकर्मियों ने कूनो के अधिकारियों को सूचना दी.  जिसके आनन फानन में वहां दूसरी टीम भेजी गई और उन्हें घायल को इलाज के लिए ले जाया गया. 

Advertisement

इस मामले में कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि पार्क की ट्रेकिंग टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. 10-15 आरोपियों के खिलाफ पोहरी थाने में केस दर्ज करवा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement