Advertisement

MP: चोरी के शक में नाबालिगों को तालिबानी सजा, रस्सी से बांधकर कराया परेड

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी के शक में 3 नाबालिगों को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. जहां कुछ युवकों ने नाबालिगों को रस्सी से बांधकर पूरे शहर का परेड करा दिया है और इसके बाद वीडियो भी वायरल कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • छतरपुर,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी के संदेह में तीन नाबालिगों को बांधकर परेड कराने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. इससे पहले रविवार को पुलिस ने तीन नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था, जिन्हें रस्सी से बांधकर हरपालपुर कस्बे में घुमाया गया था. 

Advertisement


यह भी पढ़ें: बहराइच: दलित बच्चों को तालिबानी सजा, मारपीट कर सिर मुंडवाया, कालिख पोत गांव में घुमाया

अधिकारी ने बताया कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने और नाबालिगों में से एक की शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार शाम को कैलाश द्विवेदी और देव परमार के साथ-साथ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी), 3 (5) (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा किया गया आपराधिक कृत्य) और 127 (2) (गलत तरीके से बंधक बनाना) और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रविवार की सुबह जेबकतरे और चोर होने के संदेह में तीनों नाबालिगों को छतरपुर जिले के हरपालपुर कस्बे के पुरानी गल्ला मंडी इलाके में बांधकर घुमाया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में मोबाइल चोरी के आरोपी को तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा

एक अधिकारी ने पहले बताया कि नाबालिगों की दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने रविवार को बताया कि धर्मेंद्र राजपूत की शिकायत पर तीनों नाबालिगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. उन्हें बांधकर घुमाने वाले वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement