Advertisement

सीधे हाथ से राम-राम नहीं किया तो लाठी-डंडे लेकर आ गए दबंग, दलित बुजुर्ग को जमकर पीटा

छतरपुर में दो युवकों को दलित बुजुर्ग ने उल्टे हाथ से राम-राम कर दिया. जिस कारण वे नाराज हो गए. उन्होंने फिर लाठी-डंडे से बुजुर्ग की पिटाई कर डाली. इसके बाद वे उनकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद वह परिवार के साथ मिलकर वरिष्ठ अधिकारियों के पास जा पहुंचे. दो दिन बाद पुलिस ने फिर मामला दर्ज किया. फिलहाल मामले में कार्रवाई जारी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में दो युवकों ने दलित बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने युवकों को सीधे हाथ से राम-राम नहीं किया. यही नहीं, आरोप है कि जब पीड़ित मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचा तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. घटना के दो दिन बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

घटना खजुराहो थाना क्षेत्र के अंतर्गत उदयपुरा गांव की है. उदयपुरा गांव में रहने वाले 59 वर्षीय बुजुर्ग नाथूराम अहिरवार 12 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे अपने घर के बाहर बैठे थे. तभी वहां से गांव के ही अभिषेक दुबे और रामजी पांडे गुजर रहे थे. इस दौरान बुजुर्ग नाथूराम अहिरवार ने उल्टे हाथ से राम-राम कर दिया. यह बात अभिषेक और रामजी को रास नहीं आई. तो दोनों ने लाठी-डंडे से नाथूराम को पीट दिया.

पिटाई की वजह से बुजुर्ग के दोनों पैरों में चोट आई. जिसके बाद पीड़ित बुजुर्ग नाथूराम शिकायत के लिए खजुराहो थाने पहुंचे. उनका आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया. जिसके बाद वहअपने परिवार के साथ दो दिन बाद 14 दिसंबर को जिला मुख्यालय अजाक थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

वरिष्ठ अधिकारियों के दखल देने के बाद 14 दिसंबर की शाम करीब 7:30 पर खजुराहो थाना पुलिस ने आरोपी युवक अभिषेक दुबे और रामजी पांडे पर धारा 323,294,506,हरिजन एक्ट एवं 34 आईपीसी के तहत FIR दर्ज करते हुए मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement