Advertisement

मोबाइल छीनकर युवक को जबरन BJP की सदस्यता दिलाने की कोशिश, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

MP News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर निवासी मानवेंद्र सिंह यादव टोल प्लाजा के समीप एक दुकान पर खड़ा था, तभी अज्ञात चार युवकों ने उसे जबरन बीजेपी की सदस्यता दिलाने की कोशिश की.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवक का मोबाइल छीनकर जबरन बीजेपी की सदस्यता दिलाने और मारपीट करने का मामला सामने आयाहै. पुलिस ने अब 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. 

मामला जिले के बमीठा थाना इलाके का है. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर निवासी मानवेंद्र सिंह यादव टोल प्लाजा के समीप एक दुकान पर खड़ा था, तभी अज्ञात चार युवकों ने उससे बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए मोबाइल नंबर मांगा तो मानवेंद्र ने मना कर दिया. इससे गुस्साए चारों युवक ने जबरदस्ती करते हुए पहले मानवेंद्र से मोबाइल छीन लिया और उसके बाद मारपीट भी कर दी. 

Advertisement

इस मामले की शिकायत पीड़ित युवक मानवेंद्र सिंह यादव ने नजदीकी थाना बमीठा में करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 296,115,351 के तहत FIR दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement