Advertisement

दलित के हाथ से प्रसाद लेने वाले 5 लोगों का सामूहिक बहिष्कार, अब शादी-पार्टी के नहीं आते निमंत्रण

गांववालों का आरोप है कि अब गांव में सरपंच के आदेश पर उन्हें किसी भी शादी समारोह, तेहरवीं, चौक जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. 

एसपी ऑफिस में आवेदन देने आए पीड़ित. एसपी ऑफिस में आवेदन देने आए पीड़ित.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

MP News: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक तरफ जात-पात मिटाने के उद्देश्य से हिंदू एकता सनातन पद यात्रा निकालते हैं, लेकिन उन्हीं के छतरपुर जिले में ग्रामीण अभी भी छुआछूत का तंज झेलने को मजबूर हैं. छतरपुर के एक गांव में दलित के हाथों से प्रसाद लेने वाले पांच लोगों का सरपंच ने सामूहिक बहिष्कार कर दिया. 

सटई थाना इलाके के अतरार गांव में एक दलित ने हनुमान मंदिर में पुजारी के माध्यम से प्रसाद चढ़वाया और फिर गांव के पांच ग्रामीणों को बांट दिया. जिसकी खबर गांव के सरपंच संतोष तिवारी को लगी तो उन्होंने दलित का छुआ प्रसाद खाने पर पांच ग्रामीणों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया.

Advertisement

गांववालों का आरोप है कि अब गांव में सरपंच के आदेश पर उन्हें किसी भी शादी समारोह, तेहरवीं, चौक जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. 

पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को दी है. बिजावर एसडीओपी पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी और जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement