Advertisement

बागेश्वर धाम में तेल बेचने पहुंचे थे शिवरंजनी के पिता, धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर करना चाहते थे ब्रांडिंग!

बागेश्वर बाबा से शादी की इच्छा रखने वाली शिवरंजनी तिवारी के बारे में एक नई बात सामने आई है. दरअसल, लोगों का कहना है कि सात महीने पहले शिवरंजनी के पिता का बागेश्वर धाम के सेवादारों से एक तेल के बिजनेस को लेकर विवाद हो गया था. वह अपने तेल की ब्रांडिंग बाबा बागेश्वर के जरिए करवाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसीलिए शिवरंजनी के पिता बेटी को बागेश्वर के नाम से फेमस करके तेल की ब्रांडिंग करना चाह रहे हैं.

शिवरंजनी और उनके पिता बैजनाथ तिवारी. शिवरंजनी और उनके पिता बैजनाथ तिवारी.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham ) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) से मिलने की आस लेकर चली शिवरंजनी तिवारी छतरपुर पहुंचीं तो उनके साथ कई प्रकार के विवादों का नाता भी जुड़ गया. इनमें से सबसे बड़ा विवाद रहा उनके पिता का तेल का बिजनेस. दरअसल, नवंबर माह में शिवरंजनी तिवारी के पिता बैजनाथ तिवारी का तेल के बिजनेस को लेकर बागेश्वर धाम के सेवादारों से विवाद हो गया था.

Advertisement

इस बात का खुलासा हुआ जब MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी के साथ आई एक कार के पीछे मीडियाकर्मियों ने मार्कण्डेय तेल का पोस्टर लगा देखा. इस बारे में जब शिवरंजनी से 'आजतक' ने सवाल किया तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं बताया. लेकिन उनके पिता बैजनाथ तिवारी का कहना था कि वह अपने बेटे के साथ नवंबर माह में बागेश्वर धाम आए थे.

साथ में मार्कंडेय तेल की बोतलें भी बेचने के लिए लाए थे. बता दें, मार्कण्डेय तेल घुटनों और पीठ के दर्द के लिए इन्ही लोगों के द्वारा बनाया गया है.

उन्होंने 100 रुपये प्रति बोतल के हिसाब से बागेश्वर धाम में तेल बेचा. जिससे उन्हें 35 हजार रुपये का फायदा हुआ. बैजनाथ ने सोचा क्यों न बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात करके तेल ब्रांडिंग का प्लान किया जाए. तो वह सेवादारों के माध्यम से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिले और अपने दिल की बात बताई.

Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री ने तेल की ब्रांडिंग करने से किया इनकार
साथ यह बताया कि आपके धाम से हमारा तेल कई लोगों ने खरीदा है जिससे मुझे करीब 35000 रुपये मिले हैं और मैं इस राशि में से कुछ राशि धाम को देना चाहता हूं. तो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और तेल की ब्रांडिंग के लिए भी मना कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, उसी समय शिवरंजनी तिवारी के पिता बैजनाथ तिवारी का विवाद बागेश्वर धाम के सेवादारों से हो गया. क्योंकि उन्होंने पहले तेल फ्री में बांटने की बात कही थी. जबकि, बाद में इसके बदले पैसे ले रहे थे.

बस इसी के बाद से अब कहा जा रहा है कि बैजनाथ ने जानबूझकर पहले एक प्लान तैयार किया. उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी को इस तरह बागेश्वर धाम के नाम से फेमस करना चाहा, ताकि उनके तेल की भी ब्रांडिंग हो जाए. मगर वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके.

शिवरंजनी ने साधा बागेश्वर के सेवादारों पर निशाना
इस पर जब शिवरंजनी तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने अपने तेल का वितरण एकमात्र बागेश्वर धाम में नहीं किया है. बल्कि इसके पहले करौली शंकर धाम पंडोखर सरकार में भी किया है. लेकिन बागेश्वर धाम के सेवादार जो भी काम करते हैं उसके बारे में धीरेंद्र शास्त्री महाराज को पता नहीं रहता है इसकी गारंटी में खुद लेती हूं. बागेश्वर धाम के महाराज ने खुद यह बात बताई है कि मैं अपने सेवादारों से परेशान हूं.

Advertisement

शिवरंजनी ने आगे कहा कि हमारे साथ नवंबर माह में वहां पर जो कुछ भी हुआ वह कोई नहीं जानता. हां यह जरूर है कि जो कुछ हुआ था वह गलत हुआ था. लेकिन इस बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहती.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement