Advertisement

छतरपुर में खजुराहो एयरपोर्ट के पास पेड़ से टकराई बोलेरो, 3 लोगों ने तोड़ा दम

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पर बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

छतरपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत छतरपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

Chhatarpur News: ग्वालियर में खजुराहो एयरपोर्ट के पास बुधवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहीं गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे. अंदर फंसे लोगों को काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया.

जब गाड़ी के अंदर फंसे खून से लथपथ लोगों को बाहर निकाला गया तो तीन लोग दम तोड़ चुके थे. वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. दोनों को बाद में बेहत इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. इसके अलावा छह अन्य लोग जो बोलेरो पर बैठे थे, उन्हें मामूली चोट आई है. 

Advertisement

बताया जाता है कि एक परिवार पन्ना जिले के मंडला से छतरपुर जिले के राजनगर क्षेत्र के बरा गांव जा रहा था. इसी दौरान खजुराहो एयरपोर्ट के पास अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इसके बाद कारण गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जाकर पेड़ में टक्कर मार दी. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. 

गाड़ी में बैठे तीन लोगों की दुर्घटना के तुरंत बाद मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मरने वालों में सृष्टि रजक, आनंद रजक और पानबाई रजक शामिल हैं. इसके अलावा कंचन रजक, अंश रजक की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement