Advertisement

MP: बुजुर्ग महिला 70 फीट गहरे कुएं में कूदी, फिर घंटों तक पाइप से लटकी रही

छिंदवाड़ा के सौसर में मानसिक बीमारी का इलाज करवाने आई महिला ने 70 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां गांव वालों की मदद से महिला का रेस्क्यू कर उसे ऊपर खींचा गया. कुएं से निकालने के बाद महिला को मकान में छोड़ा गया. फिर परिवार वालों से संपर्क करके उन्हें सूचना दी गई.

घंटो तक चला रेस्क्यू का काम. घंटो तक चला रेस्क्यू का काम.
पवन शर्मा
  • छिंदवाड़ा,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ उम्र की महिला ने 70 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. मामला सौसर के अंतर्गत सावली गांव का है. बचावकर्मियों के आने तक महिला जान बचाने के लिए कुएं की मोटर पम्प पाइप सहारा लिए लटकी रही. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां गांव वालों की मदद से महिला का रेस्क्यू कर उसे ऊपर खींचा गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, महिला मंडला के धौरगाव की रहने वाली है जिसका नाम बीना बरमय्या है. बताया जा रहा है कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.

मानसिक हालत ठीक न होने के कारण वह जामसंवली स्थित चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर में अपना इलाज करवाने आई थी. इलाज लंबा होने के चलते वह वहीं किराए के मकान में रह रही है.

सौंसर थाना प्रभारी लेखराम पहाड़े ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे सूचना मिली कि महिला कुएं में गिर गई है. सूचना मिलते ही गांव व स्टाफ की मदद से घन्टों बाद महिला को सुरक्षित निकाला गया.

महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है और किराए के मकान में रह रही है. कुएं से निकालने के बाद महिला को मकान में छोड़ा गया. फिर परिवार वालों से संपर्क करके उन्हें सूचना दी गई.

Advertisement

इस घटना के बाद थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि ऐसे इलाज कराने आए रोगियों को अकेले न छोड़ा जाए. बता दें कि जामसंवली मंदिर में मानसिक रोगी व भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है. ऐसे में सैंकड़ों की संख्या में लोग वहां आते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement