Advertisement

गोलगप्पे खाते ही 100 बच्चों को हुए उल्टी-दस्त, पुलिस ने मशहूर ठेले वाले को उठाया

MP News: 100 के आसपास बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से हड़कंप मच गया. मंडला से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रात को ही अस्पताल पहुंचे और उन्होंने इलाज करा रहे बच्चों से मुलाकात की.

सभी ने एक ही जगह से गोलगप्पे खाए थे. (सांकेतिक तस्वीर) सभी ने एक ही जगह से गोलगप्पे खाए थे. (सांकेतिक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • मंडला,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • इलाके का मशहूर गोलगप्पे वाला हिरासत में
  • मध्य प्रदेश के मंडला जिले का मामला

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में गोलगप्पे खाने के बाद 100 के करीब लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत सामान्य बनी हुई है. इस मामले की खबर मिलने पर मंडला सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रात को अस्पताल में इलाज करा रहे बच्चों से मुलाकात की. इस दौरान जिले के स्वास्थ्य विभाग समेत आला अधिकारी भी पहुंचे. 

Advertisement

जिले के सिंगारपुर गांव का यह मामला है, जहां शनिवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि हाट में गोलगप्पे बेचने वाला ठेला लगाता है, जो गांव के लोगों में बेहद मशहूर है और बड़ी संख्या में लोग इसके यहां गोलगप्पे खाने जाते हैं. शनिवार को भी लोगों ने इसके यहां गोलगप्पे खाए, लेकिन देर रात कई लोगों को उल्टी, पेट दर्द और दस्त होने लगी. 

जिला अस्पताल के डॉक्टर अंकित चौरसिया ने बताया कि शनिवार शाम को कुछ बच्चे उल्टी और पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ती गई. बताया गया कि सभी लोगों ने हाट में एक ही जगह से गोलगप्पे खाए थे. 

अस्पताल लाए गए लोगों की संख्या करीब 97 है और इनमें से करीब 33 बच्चे हैं जिन्हे उल्टी, पेटदर्द, दस्त हो रहे थे. कुछ बच्चों को बुखार भी था. थोड़ी देर में डॉक्टरों की टीम ने सभी का इलाज शुरु कर दिया. सुबह होने तक सभी लोगों की स्थिति सामान्य हो गई है. 

Advertisement

मोहगांव थाना प्रभारी एसएल मरकाम ने बताया कि जिस गोलगप्पे वाले के यहां से इन सभी ने फुल्की खाई थी, उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. गोलगप्पे वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 269 और 272 के तहत कार्रवाई की जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement