Advertisement

MP: स्कूल बैग का तकिया बनाकर क्लासरूम में सोते दिखे मास्टर जी, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के भोजपुरी गांव में एक प्राथमिक स्कूल के शिक्षक का कक्षा में सोते हुए वीडियो वायरल हुआ है. मास्टर साहब बच्चों के बैग पर सिर रखकर गहरी नींद में सोते नजर आए. जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

क्लासरूम में सोते दिखे टीचर क्लासरूम में सोते दिखे टीचर
विवेक सिंह ठाकुर
  • विदिशा,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लाखों रुपये खर्च कर कई योजनाओं पर काम कर रही है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की हालत अब भी बेहद खराब हैं. इसका उदाहरण विदिशा जिले के भोजपुरी गांव के प्राथमिक स्कूल में देखने को मिला, जहां कक्षा संचालन के दौरान टीचर गहरी नींद में सोते हुए पाए गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वायरल में दिखाई दे रहा है कि टीचर बच्चों के बैग को तकिया बनाकर बड़े आराम से सो रहा है. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्कूल के बच्चों का का कहना है कि टीचर उन्हें पढ़ाने की जगह खेत में काम करने के लिए भेज देते हैं. 

क्लासरूम में सोता मिला टीचर 

शिक्षक की पहचान मानसिंह नगर के रूप में हुई है, जो शारीरिक रूप से विकलांग बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मध्यांतर के समय जब बच्चे बाहर खेल रहे थे, उसी दौरान शिक्षक ने कक्षा में आराम करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि टीचर से जब इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. 

शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए

Advertisement

इस घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी रामकुमार ठाकुर ने कहा कि हमें इस घटना की जानकारी मिली है. यह मामला प्राथमिक शाला भोजपुरी का है, हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का स्तर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. इस तरह की घटनाएं सरकारी शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को सामने लाती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement