Advertisement

CM मोहन यादव ने भी माना, मध्य प्रदेश शासन पर पड़ रहा लाडली बहना योजना का भार; बोले- अपनी आमदनी भी बढ़ा रही सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लाडली बहना योजना का भार तो पड़ रहा है, लेकिन सरकार अपनी आय के साधन बढ़ा रही है ताकि इस योजना का संचालन अपने सामर्थ्य से कर सके. CM ने कहा कि बहनों से जुड़ी कोई योजना बंद नहीं होगी.

भोपाल में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते CM यादव. भोपाल में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते CM यादव.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

मध्य प्रदेश में चल रही 'लाडली बहना योजना' को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस योजना का भार तो पड़ रहा है, लेकिन सरकार अपनी आय के साधन बढ़ा रही है ताकि इस योजना का संचालन अपने सामर्थ्य से कर सके. 

दरअसल, मोहन यादव गुरुवार को अपनी सरकार के एक साल पूरा होने पर राजधानी भोपाल में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान सरकार की महिला सशक्तिकरण को लेकर चल रही योजनाओं पर जानकारी देते हुए सीएम ने कहा, प्रदेश में 26 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपया गैस रिफिलिंग का हम दे रहे हैं. 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को अब तक 19 हजार 212 करोड़ रुपए राशि का अंतरण किया जा चुका है. 

Advertisement

जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि आपकी जब से सरकार बनी है, तब से लोग कह रहे थे कि ये लाडली बहना योजना चल नहीं पाएगी, सरकार पर वित्तीय भार पड़ेगा?

इसके जवाब में CM यादव बोले कि  ''हम ये बात जरूर मानते हैं कि भार पड़ रहा है, लेकिन साथ-साथ सरकार आय के साधन भी बढ़ा रही है. अपने पैरों पर अपनी वित्तीय व्यवस्था को खड़ा किया जा रहा है. जब आप आय बढ़ाओगे तो स्वतः ही इस सभी व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए आप समर्थ हो जाते हो, सक्षम हो जाते हो.''

आगे मुख्यमंत्री  मोहन यादव ने कहा, ''हमने इस दिशा में काम किया है कि हमारी सारी जनकल्याणकारी योजनाएं खासतौर से बहनों की योजनाओं को लेकर हम आगे बढ़ाते रहें.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement