Advertisement

महाकुंभ से लौट रही हैदराबाद की डॉक्टर को कराया एयरलिफ्ट, CM मोहन यादव की संवेदनशील पहल

MP News: डॉ. कीर्ति का इलाज सतना के एक अस्पताल में चल रहा था. राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने रामपुर बघेलान पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव से पीड़िता के परिजनों की भेंट कराई और डॉ. कीर्ति को बेहतर इलाज के लिए उनके शहर हैदराबाद एयरलिफ्ट करने में सहायता की गुहार लगाई थी.

CM यादव से भेंट करती हुईं मंत्री प्रतिमा बागरी और अन्य मंत्रीगण. CM यादव से भेंट करती हुईं मंत्री प्रतिमा बागरी और अन्य मंत्रीगण.
aajtak.in
  • सतना,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय सतना के अमरपाटन में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं हैदराबाद की डॉ. कीर्ति पामो को त्वरित सहायता प्रदान की गई. महज 18 घंटे में डॉ. कीर्ति को एयर एंबुलेंस के जरिए सतना से हैदराबाद भेजा गया. इस पहल के लिए नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने  का आभार जताया.
 
दरअसल, डॉ. कीर्ति पामो महाकुंभ से लौटते समय सतना के अमरपाटन में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उनका इलाज सतना के एक अस्पताल में चल रहा था. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें हैदराबाद ले जाने की मांग की थी. राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने परिजनों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री से रामपुर बघेलान में मुलाकात कराई और एयरलिफ्ट की व्यवस्था का आग्रह किया. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने तत्काल निर्देश दिए, जिसके बाद फ्लाई ओला की एयर एम्बुलेंस सोमवार को दोपहर 1:30 बजे सतना एयरपोर्ट पहुंची. दोपहर 2:30 बजे बागरी ने डॉ. कीर्ति को परिजनों के साथ हैदराबाद के लिए रवाना किया.

मुख्यमंत्री का आभार जताया 
मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले  बागरी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनकी संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल एक जरूरतमंद को राहत देने का कार्य है, बल्कि सरकार की मानवीय संवेदनशीलता का प्रतीक भी है.

परिजनों का आभार
डॉ. कीर्ति पामो और उनके परिजनों ने इस त्वरित सहायता के लिए मुख्यमंत्री यादव और राज्य मंत्री श्रीमती बागरी का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने भी डॉ. कीर्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement