Advertisement

मौलाना लिखने में अटकता था पेन... CM मोहन यादव ने बदले उज्जैन के 3 गांवों के नाम  

सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के तीन गांवों का नाम बदलने का ऐलान किया है. उन्होंने मौलाना गांव का नाम बदलने की घोषणा करते हुए कहा कि मौलाना लिखने में पेन अटकता था. इसके अलावा गजनीखेड़ी और जहांगीरपुर का नाम भी बदल दिया गया है.

सीएम मोहन यादव ने बदले तीन गांवों के नाम सीएम मोहन यादव ने बदले तीन गांवों के नाम
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया. इनमें मौलाना, गजनीखेड़ी और जहांगीरपुर गांव शामिल हैं. सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि मौलाना गांव का नाम लिखो तो पेन अटकता है, इसलिए अब इसे विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा. 

इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने जहांगीरपुर का नाम बदलकर जगदीशपुर और गजनीखेड़ी का नाम बदलकर चामुंडा माता नगरी करने का ऐलान भी किया. रविवार को मुख्यमंत्री उज्जैन और इंदौर के दौरे पर थे. इस दौरान वह उज्जैन के बड़नगर में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे थे.  

Advertisement

MP: भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल किया जाए, होशंगाबाद के बाद शिवराज के मंत्री बोले

सीएम मोहन ने कहा, "मौलाना गांव में लोग अपने दम पर उद्यमशीलता की मिसाल बन रहे हैं. यहां वो मशीनें मिल जाती हैं जो पंजाब और हरियाणा जैसे इलाकों में मिलती है. लेकिन मुझे यह समझ नहीं आया कि गांव के अंदर इस नाम से क्या संबंध है. अपने दम पर प्राइवेट सेक्टर में इंडस्ट्रियल सेक्टर में काम कहीं होता है तो मौलाना गांव में होता है लेकिन नाम लिखो तो अटकता है पैन. मैं राजा विक्रमदित्य की नगरी से आता हूं तो तय किया गया है कि अब से मौलाना का नाम विक्रमनगर किया जाएगा."

 

गजनीखेड़ी को चामुंडा माता नगरी के नाम से जाना जाएगा 

वहीं गजनीखेड़ी पंचायत का नाम अब चामुंडा माता नगरी करने के बाद सीएम ने कहा कि यहां कलेक्टर मौजूद हैं. गजनीखेड़ी के अंदर आप नए विकास का प्रस्ताव बुलाओ. हम सब यहीं से मंजूर करने की घोषणा करते हैं. इसके बाद अब जहांगीरपुर ग्राम पंचायत का नाम बदलकर अब जगदीशपुर किया जाएगा. हमारी पंचायत अब जगदीशपुर के नाम से जानी जाएगी. 

Advertisement

MP सरकार ने बदला एक और शहर का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज

जन-भावनाओं के अनुरूप रखेंगे गांव-शहरों के नाम: CM 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जब अन्य शहरों के नाम बदले जा सकते हैं, तो फिर हम अपनी पंचायतों के नाम क्यों नहीं बदल सकते. इसलिए अब गांव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement