Advertisement

CM ने बिजली टॉवर गिरने की घटना पर जताया दुख, हादसे में 3 मजदूरों की हुई है मौत, 5 घायल

MP News: दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को कंपनी की तरफ से तत्काल 3-3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. साथ ही बीमा योजना अंतर्गत 5-5 लाख रुपए की राशि परिजनों को अलग से प्रदान की जाएगी.

टावर गिरने से तीन मजदूरों की मौत. टावर गिरने से तीन मजदूरों की मौत.
aajtak.in
  • सीधी ,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीधी जिले के ग्राम पंचायत पटेहरा में रीवा-सीधी रेलवे लाइन निर्माण के लिए शिफ्ट किए जा रहे बिजली टॉवर के गिरने की दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया है. कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 3 श्रमिकों के असामयिक निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजन के साथ हैं.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को कंपनी की तरफ से तत्काल 3-3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. साथ ही बीमा योजना अंतर्गत 5-5 लाख रुपए की राशि परिजनों को अलग से प्रदान की जाएगी.

बता दें कि प्रदेश के सीधी जिले में 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन का टावर गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. यह घटना गुरुवार को दोपहर करीब 12:30 बजे रामपुर नैकिन तहसील के आमदाद गांव में हुई. 

सीधी के पुलिस कप्तान रवींद्र वर्मा ने बताया कि मजदूर पुराने ट्रांसमिशन टावरों को बदलकर नए टावर लगा रहे थे. टावर मजदूरों के एक समूह पर गिर गया, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. छह लोग घायल हो गए, जिन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement