Advertisement

MP: सीएम मोहन यादव के पिता का निधन, लंबे वक्त से थे बीमार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता का निधन हो गया है. उनके पिता पूनम चंद यादव लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. सीएम तत्काल उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं.

CM मोहन यादव. CM मोहन यादव.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता का निधन हो गया है. उनके पिता पूनम चंद यादव लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. सीएम तत्काल भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, सोमवार को केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मोहन यादव के पिता से मिलने उज्जैन के अस्पताल पहुंचे थे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है. पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है. आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'मैंने सिर्फ मस्जिदों के ही माइक नहीं निकलवाए...', Exclusive Interview में CM मोहन यादव ने दिए इन सवालों के जवाब

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिताजी पूनम चंद यादव जी के निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. पटवारी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें.

ज्योतिरादित्य सिंधिया मोहन यादव के पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के पिता पूनम चंद यादव जी के निधन की खबर दुःखद है. भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सम्बल प्रदान करें. विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शान्ति.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के पिता के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement