Advertisement

MP: मऊगंज के शहीद पुलिस ASI के परिवार को CM ने सौंपा ₹1 करोड़ का चेक, कहा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देंगे

MP News: मऊगंज जिले में ड्यूटी निभाने के दौरान पुलिस एएसआई रामचरण गौतम शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी पुष्पा, उनके पुत्र धीरेंद्र और भतीजे सतीश से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.

शहीद ASI के परिवार को CM ने सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक. शहीद ASI के परिवार को CM ने सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक.
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने निवास पर मऊगंज जिले के शहीद पुलिस एएसआई रामचरण गौतम के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा. यह राशि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत पूरक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुविधा के तहत दी गई. साथ ही, मुख्यमंत्री ने शहीद गौतम के पात्र उत्तराधिकारी को सरकारी नौकरी में नियुक्त करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक (DGP) को दिए.

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने कहा, "कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले पुलिस उपनिरीक्षक रामचरण गौतम को राज्य सरकार ने शहीद का दर्जा दिया है. उनकी पत्नी पुष्पा को यह चेक सौंपते हुए मुझे संतोष है कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जा रही है."  

चेक सौंपने के मौके पर डीजीपी कैलाश मकवाना, भारतीय स्टेट बैंक के सीजीएम चंद्रशेखर शर्मा, महाप्रबंधक अजिताभ पाराशर, कुन्दन ज्योति, मनोज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

यह घटना इस माह मऊगंज जिले के ग्राम गडरा में हुई, जहां ड्यूटी निभाने के दौरान रामचरण गौतम शहीद हो गए. मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी पुष्पा, उनके पुत्र धीरेंद्र और भतीजे सतीश से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की.

CM ने कहा, "विधि का जो विधान था वह हुआ, लेकिन राज्य शासन की तरफ से शहीद रामचरण गौतम के परिवार को पूरा सहयोग दिया जाएगा." यह कदम शहीद के प्रति सम्मान और उनके परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला 
मऊगंज जिले में इसी माह हुई एक हिंसक घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था. यह घटना शाहपुर थाना इलाके के ग्राम गडरा में हुई. जहां एक युवक को बंधक बनाने और उसकी हत्या के बाद आदिवासियों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया था. पुलिस जब स्थिति को नियंत्रित करने और बंधक को छुड़ाने पहुंची, तो भीड़ ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में ASI रामचरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई. कई अन्य पुलिसकर्मी और एक तहसीलदार भी घायल हुए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement