Advertisement

'किसी भी आतंकी के इरादे सफल नहीं होने देंगे...', खंडवा से आतंकी फैजान की गिरफ्तारी, CM मोहन यादव ने ATS की थपथपाई पीठ

CM मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की पुलिस सजग है. हम प्रदेश में किसी भी आतंकवादी या अपराधी के इरादे सफल नहीं होने देंगे. आतंकी फैजान शेख के पास से जब्त जेहादी साहित्य, मोबाइल, हथियार, सिमी सदस्यता फॉर्म और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़ी जानकारी भविष्य में होने वाली साजिशों का खुलासा करने में मददगार होगी.

आतंकी फैजान के घर के बाहर उमड़ी भीड़. आतंकी फैजान के घर के बाहर उमड़ी भीड़.
aajtak.in
  • खंडवा ,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान पिता हनीफ शेख की गिरफ्तारी पर पुलिस के अधिकारियों और स्टाफ को बधाई दी है. MP ATS ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. इस आतंकवादी के निशाने पर सुरक्षा बल के जवान भी थे. आतंकवादी बड़े हमले की साजिश रच रहा था. 

Advertisement

CM यादव ने कहा कि प्रदेश की पुलिस सजग है. हम प्रदेश में किसी भी आतंकवादी या अपराधी के इरादे सफल नहीं होने देंगे. आतंकी फैजान शेख के पास से जब्त जेहादी साहित्य, मोबाइल, हथियार, सिमी सदस्यता फॉर्म और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़ी जानकारी भविष्य में होने वाली साजिशों का खुलासा करने में मददगार होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादी की गिरफ्तारी की महत्वपूर्ण सफलता के लिए प्रदेश की पुलिस बधाई की पात्र है.  CM ने कहा, हम मध्य प्रदेश में ऐसी गतिविधि बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमने एक खूंखार आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और हमें उसकी गुप्त योजनाओं के बारे में पता चला है. पुलिस की कार्रवाई से इस नेटवर्क की रीढ़ जरूर टूट जाएगी. 

सीएम ने कहा कि समय पर की गई कार्रवाई ने एक बड़ी आतंकी योजना को विफल कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गिरफ्तारी के बारे में खुफिया ब्यूरो (IB) को जानकारी दे दी है.

Advertisement

मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने गुरुवार को एक 34 साल मोटर मैकेनिक को गिरफ्तार किया, जो इंडियन मुजाहिदीन (IM)-इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) की विचारधारा से कट्टरपंथी बन गया था. फैजान शेख को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण-पश्चिमी एमपी के खंडवा शहर के कंजर मोहल्ला-सलूजा कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार किया गया. 

सुरक्षाकर्मियों पर हमले की थी तैयारी 

एटीएस के महानिरीक्षक (IG) आशीष ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, वह व्यक्ति सुरक्षाकर्मियों पर अकेले हमला करना चाहता था. आईजी ने कहा, "वह खुद को एक बड़ा नाम बनाने के लिए सुरक्षाकर्मियों पर अकेले हमला करने के लिए पर्याप्त गोलाबारी हासिल करने के लिए बेताब था." 

एटीएस के रडार पर था फैजान 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेख लंबे समय से एटीएस के रडार पर था, क्योंकि वह प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के पदाधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 

आतंकी साहित्य और वीडियो बरामद

आईजी ने कहा, "4 सेलफोन, एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस, तमाम आतंकी संगठनों के साहित्य और वीडियो बरामद किए गए हैं, जिनमें लश्कर, जैश, आईएसआईएस और आईएम के आतंकी संगठन शामिल हैं. उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है." 

Advertisement

बता दें कि 31 अक्टूबर, 2016 को जेल से भागने के बाद भोपाल के बाहरी इलाके में एनकाउंटर में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मारे गए 8 सिमी आतंकवादियों में से पांच खंडवा के रहने वाले थे. एटीएस की प्रशंसा करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने गिरफ्तारी और उसके नेटवर्क के बारे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानकारी साझा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क किया है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement