Advertisement

5 ट्रकों से अयोध्या भेजे जाएंगे 5 लाख लड्डू, महाकाल की नगरी में हो रहे तैयार, CM मोहन यादव ने भी अपने हाथों से बनाए

Ujjain News: एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है. कुल 5 लाख लड्डुओं का वजन 250 क्विंटल और कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.  इन लड्डुओं को 5 ट्रकों के जरिए अयोध्या पहुंचाया जाएगा. 

CM मोहन यादव ने बनाए लड्‌डू. CM मोहन यादव ने बनाए लड्‌डू.
aajtak.in
  • उज्जैन ,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अयोध्या भेजे जाने वाले लड्डू  बनाने में अपना श्रमदान किया. सीएम यादव ने सोमवार को महाकालेश्वर प्रबंध समिति की चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई पहुंचकर लड्डुओं की निर्माण और पैकिंग प्रक्रिया का जायजा भी लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लड्डू बनाए और पैकिंग भी की. डॉ यादव ने उपस्थित कारीगरों से चर्चा की. 

Advertisement

दरअसल, अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उज्जैन की महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा 5 लाख लड्डू प्रसाद स्वरूप अयोध्या भेजे जा रहे हैं. इनमें से 4 लाख लड्डू बन चुके हैं और शेष एक लाख लड्डू बनाने का कार्य निरंतर जारी है. 

प्रबंध समिति ने जानकारी दी कि लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाया जा रहा है. लड्डू प्रसाद निर्माण के लिए अतिरिक्त कारीगरों और कर्मचारियों को लगाया गया है. लड्डूओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा. 

समिति ने बताया कि अब तक 4 लाख लड्डू बनाकर तैयार हो गए हैं. लड्डू बनने की प्रक्रिया लगातार जारी है. मंगलवार तक सारे लड्‌डू बना लिए जाएंगे. एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है. कुल 5 लाख लड्डुओं का वजन 250 क्विंटल और कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.  इन लड्डुओं को 5 ट्रकों के जरिए अयोध्या पहुंचाया जाएगा. देखें Video:-

Advertisement

महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजने का ऐलान करने वाले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा था, 2000 साल पहले सम्राट विक्रमादित्य ने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाया था, उस मंदिर को 500 साल पहले बाबर ने तोड़ दिया था. अब जब दोबारा मंदिर निर्माण हो रहा है तो मध्य प्रदेश कैसे पीछे रह सकता है. इसलिए पूरे अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे. देखें Video:-

सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्यों को उद्घाटन के बाद की तारीखें दी हैं. उसी हिसाब से हम अयोध्या जाएंगे. मैं 22 जनवरी को चित्रकूट (सतना जिला) में रहूंगा. वहीं से अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की भव्य छटा को निहारेंगे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement