Advertisement

'पीएम मोदी ने कहा था...', CM मोहन यादव ने बताई कमलनाथ से मिलने की वजह

आजतक के खास शो सीएम साहब में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट पर जीत और कमलनाथ से अपनी मुलाकात के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा हमारे लिए चुनौती थी. आजादी के बाद से लेकर के आपातकाल के बाद भी हम जब सभी सीटें जीते थे तो छिंदवाड़ा नहीं जीते थे. कोई आए या न आए, पर छिंदवाड़ा हमारे पास आ गया है.

 CM मोहन यादव. CM मोहन यादव.
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

आजतक के खास शो 'सीएम साहब' में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत और कमलनाथ से अपनी मुलाकात के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने चर्चा के दौरान लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के पीछे की वजहों के बारे में भी बात की.

चर्चा के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप कमलनाथ से क्यों मिले. इस पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि मैं जब सीएम बना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे से कहा कि आप जब सीएम बनते हो तो आपको सभी अपने से पूर्व मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करनी चाहिए. उनसे मिलकर कोई छूटा हुआ काम, जिससे प्रदेश की प्रगति के लिए काम कर सकते हैं, इसको लेकर बात की थी. इसी सिलसिले में मैं उनसे (कमलनाथ) मिला था. हम कमलनाथ से कोई डील नहीं कर रहे थे.

Advertisement

'हमारे पास है कार्यकर्ताओं की फौज'

वहीं, जब उनसे छिंदवाड़ा की लोकसभा सीट पर जीत को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि  देखिए, मध्य प्रदेश संगठन का गठ है और हमारे यहां कार्यकर्ताओं की फौज है. जनता के बीच में मोदी सरकार को काम का काफी अच्छा इंपेक्ट था. जैसा मैंने पहले कहा था कि वह कांग्रेस का गठ नहीं गड़बड़ है. हमारे कार्यकर्ता ने वहां जमीन पर काम किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व लड़े और वहां रिजल्ट हमारे पक्ष में रहा. चुनावों के दौरान मोदी जी का नाम काफी बड़ा था और हमारा संगठन भी काफी बड़ा है. अगर ज्यादा-से-ज्यादा से लोग भाजपा से जुड़ा चाहते हैं तो हम क्यों मना करेंगे. यही वजह है कि छिंदवाड़ा के बड़े-बड़े नेता हम से जुड़े और हमारे साथ आए.

'कोई आए या न आए...'

Advertisement

देखिए, हमको छिंदवाड़ा जीतना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए संकल्प लिया था कि प्रदेश की 29 की 29 सीटें जीतेंगे. छिंदवाड़ा हमारे लिए चुनौती थी. आजादी के बाद से लेकर के आपातकाल के बाद भी हम जब सभी सीटें जीते थे तो छिंदवाड़ा नहीं जीते थे. मुझे इस बात की खुशी है कि कोई आए या न आए, पर छिंदवाड़ा हमारे पास आ गया है.   

एमपी में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा समेत सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement