Advertisement

MP: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत पर CM मोहन यादव का एक्शन, 2 अधिकारी सस्पेंड

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर गौरव चौधरी और एसडीओ फतेसिंह निनामा को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने वन विभाग को प्रदेश में हाथी टास्क फोर्स बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भेपाल,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्शन लिया है. हाथियों की मौत के मामले में दो अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है, जिसमें बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर गौरव चौधरी और एसडीओ फतेसिंह निनामा को सस्पेंड किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक में वन विभाग को मध्य प्रदेश में हाथी टास्क फोर्स बनाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

दरअसल, बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद 1 नवंबर को एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. इसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल रूप से शामिल हुए. मुख्यमंत्री निवास में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल और अन्य अधिकारी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की कैसे हुई मौत? जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी सच्चाई

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौत के संबंध में जानकारी ली. साथ ही अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इतना ही नहीं, घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच के लिए सीएम ने हाई लेवल कमेटी भेजने के भी आदेश दिए हैं. मीटिंग में एक्सपर्ट ने सीएम मोहन यादव को बताया कि हाथियों की मौत के संबंध में जांच रिपोर्ट आने में 4 दिन लगेंगे. इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Advertisement

मृत 10 हाथियों में से एक नर और नौ मादा

बता दें कि बांधवगढ़ में पिछले तीन दिन में 10 हाथियों की मौत हो चुकी है जिसके बाद हड़कंप मच गया है. मृत 10 हाथियों में से एक नर और नौ मादा थी. इसके अलावा, मृत दस हाथियों में से 6 किशोर/उपवयस्क और 4 वयस्क थे. जानकारी से पता चला कि 13 हाथियों के झुंड ने जंगल के आसपास कोदो बाजरा का फसल खाया था. 10 हाथियों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों की टीम ने किया है. पोस्टमार्टम के बाद विसरा को जांच के लिए बरेली और FSL सागर भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement