Advertisement

MP के 9वें टाइगर रिजर्व का शुभारंभ आज... छोड़े जाएंगे एक बाघ और बाघिन; सुरक्षा के लिए बनाई गई 13 Km लंबी दीवार

शुभारंभ के दौरान 2 और बाघ छोड़े जाने के बाद यहां बाघों की कुल संख्या 7 हो जाएगी. यह टाइगर रिजर्व न केवल वन्य-जीव संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देगा.

टाइगर रिजर्व की फाइल फोटो. टाइगर रिजर्व की फाइल फोटो.
aajtak.in
  • शिवपुरी,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज राज्य के 9वें टाइगर रिजर्व (माधव टाइगर रिजर्व) का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक बाघ और एक बाघिन को रिजर्व में छोड़ेंगे, साथ ही 13 किलोमीटर लंबी पत्थर की सुरक्षा दीवार का उद्घाटन भी करेंगे. शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क अब देश का 58वां और मध्य प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व बन गया है.

Advertisement

CM यादव ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा, "माधव टाइगर रिजर्व के बनने से वन्य-जीव संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. यह क्षेत्र ऐतिहासिक और प्राकृतिक दृष्टि से बेहद समृद्ध है." 

माधव टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 375.233 वर्ग किलोमीटर (37523.344 हेक्टेयर) है, जिसमें आरक्षित वन क्षेत्र 32429.52 हेक्टेयर, संरक्षित वन क्षेत्र 2422.00 हेक्टेयर और राजस्व क्षेत्र 2671.824 हेक्टेयर शामिल हैं. 

वर्तमान में इस रिजर्व में 5 बाघ हैं, जिनमें 2 नर और 3 मादा शामिल हैं. एक बाघिन ने 2 शावकों को जन्म दिया है, जिनकी उम्र 8 से 9 माह है. शुभारंभ के दौरान 2 और बाघ छोड़े जाने के बाद यहां बाघों की कुल संख्या 7 हो जाएगी.

यह टाइगर रिजर्व न केवल वन्य-जीव संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement