Advertisement

MP में कोई नई वाइन शॉप तक नहीं खुलेगी...', शराब अहाते बंद करने के बाद CM शिवराज की पहली प्रतिक्रिया

CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, इसलिए मैंने तय किया कि मध्यप्रदेश में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी. हमने ऐसी आबकारी नीति लाने का प्रयास किया जो शराब पीने को हतोत्साहित करे. नई नीति में अहातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. शैक्षणिक संस्थान के 100 मी. तक शराब की कोई दुकान नहीं होगी.

MP में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी: CM शिवराज MP में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी: CM शिवराज
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

मध्य प्रदेश में शराब के अहाते और शॉप बार बंद करने के फैसले को लेकर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमने देखा कि लोग अक्सर शराब की दुकान से लोग शराब खरीदते हैं और वहां बने अहातों में बैठकर पीने लगते हैं. इसके कई दुष्परिणाम होते हैं. अगर कोई शराब पीकर निकला तो नशे में कई बार वो ऐसी आपराधिक परिस्थितियां पैदा कर देता है जिसके कारण कानून और व्यवस्था की समस्या हो जाती है. साथ ही कई बार मां, बहन और बेटियों की तरफ भी नशेड़ियों की कुदृष्टि भी पड़ती है और इससे दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी होती थी. इसलिए हमने तय किया है कि मध्यप्रदेश में शराब की दुकान के साथ अहाते नहीं होंगे. नई नीति में अहातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement

CM शिवराज ने कहा, इसके पहले भी जब नर्मदा सेवा यात्रा निकली थी, तब मां नर्मदा जी के तट पर जो शराब की दुकानें थीं, उनको भी हमने बंद करने का काम किया था. इसके साथ-साथ यह भी तय किया है कि कोई धार्मिक और शैक्षणिक स्थल से 100 मीटर दूरी तक शराब की कोई दुकान नहीं होगी. पहले यह सीमा 50 मीटर हुआ करती थी. जबकि आबकारी नीति में पहले लिखा हुआ था कि गर्ल्स स्कूल और कॉलेज, लेकिन अब किसी भी स्कूल-कॉलेज के पास शराब दुकान नहीं होगी. 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर किसी धार्मिक स्थल के पास कोई अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान पर कोई दुकान है और उसके कारण दिक्कत है, तो उस पर भी हम फैसला करेंगे ताकि वह दिक्कत समाप्त हो. 

अपने बयान में सीएम शिवराज बोले कि नशा एक सामाजिक बुराई है, इसलिए हमारी सरकार ने तय किया कि मध्यप्रदेश में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी. हमने फैसला किया है कि पहली बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 6 माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा. दूसरी बार पकड़े जाने पर 2 वर्ष के लिए और तीसरी बार पकड़ाए जाने पर आजीवन वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.  

Advertisement

बता दें कि रविवार को आहूत की गई शिवराज कैबिनेट में फैसला लिया गया कि प्रदेश में शराब के सभी अहाते और शॉप बार बंद किए जाएंगे. मदिरा दुकानों में बैठ कर मदिरा पीने की अनुमति नहीं होगी. शराब की दुकान के लिये शैक्षणिक और धार्मिक संस्थानों के आसपास के 50 मीटर के दायरे को बढ़ाकर 100 मीटर किया जाएगा. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने  और सजा के प्रावधान कड़े किए जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement