Advertisement

₹10 यूनिट में भी बिजली खरीदने को तैयार हूं, पर पूरे हिंदुस्तान में नहीं मिल रही: CM शिवराज सिंह चौहान

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम 10 रुपए यूनिट तक बिजली खरीदने को तैयार हैं, पर पूरे हिंदुस्तान में मुझे बिजली नहीं मिली. अपने प्रदेश में ही नहीं, सभी जगह सूखे जैसा संकट है. पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की कोशिश कर रहा हूं.

CM शिवराज ने सीहोर में ITC प्लांट का किया शिलान्यास. CM शिवराज ने सीहोर में ITC प्लांट का किया शिलान्यास.
नवेद जाफरी
  • सीहोर ,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के औद्योगिक क्षेत्र में आईटीसी के प्लांट का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक महीने से लगभग बारिश रुकी हुई है. हमारी फसलों पर संकट मंडरा रहा है. बिजली की खपत भी बढ़ रही है. हम हमारी तरफ से सारे प्रयत्न कर रहे हैं. सोमवार में महाकाल महाराज के दरबार में प्रार्थना करने जा रहा हूं. सभी से निवेदन है पूजा करें. सभी लोग अपने विश्वास अनुसार मंदिरों में पूजा-पाठ प्रार्थना करें. पूजा पाठ में बड़ी शक्ति होती है. भगवान से प्रार्थना करके हम किसानों को बचा सकें. अपनी और से भी प्रयास करूंगा. कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. संकट के पार निकालकर ले जाएंगे. 

Advertisement

हम 10 रुपए यूनिट में भी खरीदने को तैयार 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण किसान चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि किसान चिंता न करें, सरकार हर संकट से निपटने के लिए उनके साथ में है. उन्होंने कहा कि बारिश कम होने के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है. बिजली के इंतजाम करने के लिए भी मैं दिन रात एक कर रहा हूं. पहले 7 मेगावाट की आवश्यकता थी जो बढ़कर 15000 मेगावाट की मांग बढ़ गई है. मैंने परसों खरीदने की कोशिश की. हम 10 रुपए यूनिट तक बिजली खरीदने को तैयार हैं, पर पूरे हिंदुस्तान में मुझे बिजली नहीं मिली. अपने प्रदेश में ही नहीं, सभी जगह सूखे जैसा संकट है. पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की कोशिश कर रहा हूं.

बारिश के लिए सभी लोग पूजा-पाठ करें 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के औद्योगिक क्षेत्र में आईटीसी कंपनी के दो नए कारखानों इंटीग्रेटेड फूड मैन्यूफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स फैसिलिटी और सस्टेनेबल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का शिलान्यास किया.

सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक महीने से लगभग बारिश रुकी हुई है. हमारी फसलों पर संकट मंडरा रहा है. भोपाल में भी इस पर मीटिंग लूंगा. अल्प वर्षा से स्थिति पर हम निपटने विचार करेंगे. बिजली की खपत भी बढ़ रही है. हम हमारी तरफ से सारे प्रयत्न कर रहे हैं. सोमवार को महाकाल महाराज के दरबार में प्राथना करने जा रहा हूं. सभी से निवेदन है पूजा करें. सभी लोग अपने विश्वास अनुसार गांव घर मंदिरों में पूजा पाठ प्रार्थना करें. पूजा पाठ में बड़ी शक्ति होती है. भगवान से प्रार्थना करके हम किसानों को बचा सकें. मैं अपनी और से भी प्रयास करूंगा. कोई कसर नहीं छोडूंगा. संकट के पार निकालकर ले जाएंगे.

किसानों को फसल उत्पादन के पैटर्न को बदलना होगा

मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि फसल नुकसान से बचने और खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को फसल उत्पादन के पैटर्न को बदलना होगा. परंपरागत फसलों के साथ-साथ व्यावसायिक फसलों का भी उत्पादन करना आवश्यक है, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधार हो सके. अभी हम खरीफ की फसल में अधिकतर सोयाबीन और धान ही लगाते हैं और कई बार एक फसल पर ही संकट आने से किसान को बहुत नुकसान हो जाता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अलग-अलग फसलों की किस्मों से किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो सके, इसके लिए आईटीसी द्वारा 7000 एकड़ में तुलसी, अश्वगंधा, कलौंजी की खेती की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि खेती पर आधारित उद्योग धंधे लगाने का सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि किसानों को भी अपनी फसलों का अच्छा दाम मिले और स्थानीय नागरिकों को रोजगार उपलब्ध हो सके.  देखें Video:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement