Advertisement

एग्जाम में खुल्लम-खुल्ला चली नकल... मोबाइल और किताबें खोलकर कॉपी में आंसर लिखते रहे परीक्षार्थी

आरोप है कि छात्रों को परीक्षा की कॉपी में मनमाफिक तरीके से लिखने की खुली छूट दी गई थी. फिर क्या था, छात्र अपने मोबाइल और किताबें खोलकर कॉपी लिखने लगे. यहां तक कि कई छात्र दूसरे छात्रों की जगह पर बैठे मिले. 

मोबाइल से नकल करता एक परीक्षार्थी. मोबाइल से नकल करता एक परीक्षार्थी.
विजय कुमार विश्वकर्मा
  • रीवा ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

एग्जाम में छात्रों को किताब और मोबाइल रखने की अनुमति नहीं दी जाती है. छात्रों को अपने विवेक से उत्तर लिखने होते हैं. लेकिन इस कॉलेज में एक या दो छात्र नहीं, बल्कि क्लास में मौजूद सभी छात्र खुले आम किताबें खोलकर और मोबाइल से खुल्लम-खुल्ला नकल करते नजर आए. कॉलेज की इस सामूहिक नकल का धड़ल्ले से एक शख्स ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. उच्च शिक्षा विभाग ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह पूरा मामला रीवा जिले के चाकघाट स्थित अर्धशासकीय नेहरू स्मारक कॉलेज का है. कॉलेज में भोजमुक्त विश्वविद्यालय अंतर्गत BA-BSc की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के दौरान छात्र खुलेआम किताबें खोलकर कॉपी में लिखते नजर आए. 

आरोप है कि छात्रों को परीक्षा की कॉपी में मनमाफिक लिखने की खुली छूट दी गई थी. फिर क्या था, छात्र अपने मोबाइल और किताबें खोलकर कॉपी लिखने लगे. यहां तक कि कई छात्र दूसरे छात्रों की जगह पर बैठे मिले. 

गाइड रखकर नकल करता एक परीक्षार्थी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख जा सकता है कि अलग-अलग कमरों में कई छात्र टेबल पर बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. उनके पास मोबाइल भी हैं और किताबें भी हैं. जिससे पेपर के प्रश्नों का उत्तर बड़े आराम से लिख रहे हैं. किसी भी तरह को कोई डर नहीं था, धड़ल्ले से बिना रोक टोक परीक्षा देते रहे. 

Advertisement

हैरत की बात यह है कि परीक्षा केंद्र के कमरे में न तो कोई शिक्षक था और न ही जिम्मेदार. बताया जा रहा है कि कॉलेज में नकल कराने का ठेका लिया गया था. इसके लिए छात्रों ने 1 हजार रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक कॉलेज संचालक को दिए थे. 

किताब से नकल करता परीक्षार्थी

सामूहिक नकल का वीडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग हरकत में आया है. अतिरिक्त संचालक डॉ आरपी सिंह ने बताया कि नेहरू स्मारक कॉलेज में सामूहिक नकल कराए जाने का मामला सामने आया है. विभाग ने जांच के लिए टीम बनाई है. नकल के साथ ही छात्रों से लिए गए रुपए के मामले में भी जांच कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement