Advertisement

MP: महिला के सिर पर था घाव, डॉक्टरों ने रूई की जगह चिपका दिया कंडोम का खाली पैकेट

MP News: मुरैना जिले के पोरसा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में एक जख्मी महिला के घाव पर रूई की जगह कंडोम का खाली पैकेट चिपकाने का मामला सामने आया है. जिला अस्पताल में महिला के सिर पर पहले से बंधी पट्टी को खोला गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

डॉक्टरों ने रूई की जगह बांध दिया कंडोम का पैकेट. (Photo: Video Grab) डॉक्टरों ने रूई की जगह बांध दिया कंडोम का पैकेट. (Photo: Video Grab)
हेमंत शर्मा
  • मुरैना,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग महिला अपने सिर के घाव की पट्टी कराने आई थी. इस दौरान जख्मी महिला के सिर के घाव पर डॉक्टरों ने रूई की जगह कंडोम का खाली पैकेट लगा दिया. इसका खुलासा तब हुआ, जब महिला इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची. मामले का वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के पोरसा इलाके के धरमगढ़ गांव में रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला के सिर में चोट लग गई थी. घर में छत की ईंट उसके सिर पर गिर गई थी, जिससे सिर में गहरा घाव हो गया था. खून बहना बंद नहीं हो रहा था. बताया जा रहा है कि परिजन उसे लेकर पोरसा अस्पताल पहुंचे, जहां उसके घाव की पट्टी की गई.

मुरैना जिला अस्पताल.

इसके बाद बुजुर्ग महिला जिला अस्पताल मुरैना पहुंची. जिला अस्पताल में जब महिला के सिर की पट्टी खोली गई, तो डॉक्टर और कंपाउंडर दंग रह गए. दरअसल, घाव वाले स्थान पर रूई के स्थान पर कंडोम का खाली पैकेट चिपका हुआ था.  

SDM ने दिए मामले की जांच के आदेश

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. मामले ने तूल पकड़ा तो मुरैना एडीएम नरोत्तम भार्गव ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एडीएम ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. मैंने पूरा वीडियो देखा है. सीएमएचओ से इस बारे में बातचीत की है. जांच जारी है. जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement