Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना सकती है BJP का फार्मूला, जानिए कैसे?

MP Politics: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ली थी. इसमें कांग्रेस अपनी कट्टर विरोधी पार्टी बीजेपी के उस फॉर्मूले को भी अपना सकती है, जो सूबे के सत्तारूढ़ दल ने विधानसभा चुनाव में आजमाया था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब आगामी लोकसभा चुनाव के जरिए वापसी की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस अपनी कट्टर विरोधी पार्टी बीजेपी के उस फॉर्मूले को भी अपना सकती है जिसमें वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़ने का दांव बीजेपी ने चला था. 

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक ली थी. इस बैठक में कांग्रेस के सीनियर नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने और विधानसभा में हार चुके कुछ नेताओं को लोकसभा का टिकट देने पर चर्चा हुई है. 

Advertisement

इसके मुताबिक कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया जैसे सीनियर लीडर्स के अलावा तरुण भनोट, कमलेश्वर पटेल, हीना कांवरे जैसे विधानसभा चुनाव हार चुके नेताओं को भी लोकसभा चुनाव लड़ाने की चर्चा हुई है. 

कांग्रेस का मानना है की सीनियर लीडर्स जिस सीट से लड़ेंगे, वहां कार्यकर्ता एकजुट होगा और बीजेपी को कड़ी टक्कर दी जा सकेगी. अगर ऐसा होता है तो कमलनाथ को उनके गढ़ छिंदवाड़ा, दिग्विजय सिंह को भोपाल या राजगढ़, कांतिलाल भूरिया को रतलाम, तरुण भनोट को जबलपुर, हीना कांवरे को बालाघाट से लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. 

हिट रहा था बीजेपी का फार्मूला
आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दिग्गज नेताओं को टिकट देते हुए सात लोकसभा सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया था जिनमें से तीन तो केंद्रीय मंत्री थे. सात में से 5 सांसद विधानसभा चुनाव जीत भी गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement