Advertisement

Harda Blast के दिन ढोल बजाने पर कांग्रेस ने सिंधिया को घेरा, पलटवार में केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब

Harda Blast Row: एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आदिवासियों के पारंपरिक ढोल को बजाते हुए नाचते दिखाई दिए. सिंधिया की ये तस्वीर वायरल होते ही कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया का घेराव कर लिया.

MP कांग्रेस ने इस तस्वीर को लेकर सिंधिया को घेरा. MP कांग्रेस ने इस तस्वीर को लेकर सिंधिया को घेरा.
विकास दीक्षित
  • हरदा/गुना/भोपाल,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

हरदा हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. हादसे में मारे गए लोगों की चिंताएं ठंडी भी नहीं हुई थीं, उससे पहले राजनीति शुरू हो गई. पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई लोगों की मौतों  के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की घेराबंदी शुरू कर दी है. 

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट के दौरे पर हैं. इस दौरान बमोरी विधानसभा क्षेत्र के उमरी में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे. कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया आदिवासियों के पारंपरिक ढोल को बजाते हुए नाचते दिखाई दिए. सिंधिया की ये तस्वीर वायरल होते ही कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया का घेराव कर लिया. कांग्रेस ने सिंधिया को गद्दार भी कहा.

Advertisement

MP कांग्रेस ने 'X' पर लिखा, "मरी हुई संवेदनाओं का ज़िंदा आदमी देखिये, हरदा विस्फोट से जब पूरा प्रदेश गमगीन था, लाशों की संख्या और आग की लपटें लगातार बढ़ रही थीं, तब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे थे. सिंधिया जी, आत्मा तो पहले ही मर गई थी, अब संवेदना भी नरक सिधार गई? ये कौन सा अहंकार है जो मौतों का भी जश्न मना देता है?

आंखों में आंसू की जगह,
जब ढोलक की थाप होती है,
छटपटा उठती है मानवता,
ये तो ग़द्दारी की छाप होती है"

कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा: सिंधिया
 
इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा है. केवल कटाक्ष करना ही उनका काम है. देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है तभी विधानसभा चुनाव में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. हरदा में हुए हादसे का सभी को दुख है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, हरदा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना संपूर्ण प्रदेश और देश के लिये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो हादसे में मृत लोगों की आत्मा को शांति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement