Advertisement

MP कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा में बोले सुरजेवाला- प्रदेशभर में दुष्कर्म, CM और VD को नींद कैसे आती है?

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के दौरान एमपी कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी, वीडी शर्मा को नींद कैसे आती है. इस प्रदेश में 18 साल के भाजपा शासन काल में 18 हजार मां और बेटियों से बलात्कार होता रहा.

मप्र कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सभा को संबोधित करते हुए. मप्र कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सभा को संबोधित करते हुए.
शकील खान
  • देवास,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

MP News: देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा निकाली गई. यात्रा देवास-भोपाल हाइवे पर भौरांसा फाटे से शुरू हुई. इसमें मप्र कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री और यात्रा प्रभारी कांतिलाल भूरिया, AICC प्रभारी संजय दत्त, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया, विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, कुणाल चौधरी, मनोज चावला, मनोज राजानी मुख्य रूप से शामिल हुए.

Advertisement

सोनकच्छ नगर के मुख्य मार्ग पर रोड शो करते हुए कृषि उपज मंडी में सभा के रूप में यात्रा परिवर्तित हुई. सभा में सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी, वीडी शर्मा को नींद कैसे आती है. इस प्रदेश में 18 साल के भाजपा शासन काल में 18000 मां और बेटियों से बलात्कार होता रहा. मंदसौर में 3 साल 4 महीने की बेटी के साथ बलात्कार हुआ. इधर शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी उत्सव मना रहे हैं.

सुरजेवाला ने कहा कि उज्जैन में 12 साल की बेटी के साथ बलात्कार होता है. 8 घंटे तक अर्धनग्न अवस्था में खून से सनी घूमती है. शिवराज सिंह सरकार को उत्सव मनाने से फुरसत नहीं मिली. एक बाबा ने उसका हाल-चाल पूछ और उसे अस्पताल में एडमिट करवाया. शिवराज ने तो झूठ बोला, पाप किया, पर्दा डालने की कोशिश की. वह सतना के दलित परिवार की निकली. कमलनाथ को लगा कि कुशलशेम पूछने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान 1 किलोमीटर दूर आते हैं, लेकिन अस्पताल जाकर नहीं मिलते हैं. बेटी के सिर पर हाथ नहीं रखते हैं. यह कंस मामा है.

Advertisement

मप्र कांग्रेस प्रभारी ने आगे कहा कि जो सरकार आपके खेत खलिहान छीन लें. उस सरकार को फौरन भगा देना चाहिए. जो आपका मुआवजा खा जाए, प्याज पर 40% टैक्स लगा दे, ऐसी सरकार को गद्दी पर बैठने का अधिकार नहीं है. पहली बार 75 साल में खेती पर टैक्स किसी निर्दयी सरकार ने नहीं लगाया तो भाजपा है. 75 साल में किसी की हिम्मत नहीं हुई. हुकूमत बदली सरकारें बदली मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आए और गए लेकिन किसी ने खेत और खलिहान पर टैक्स लगाने की जुर्रत नहीं की.

पूर्व मंत्री,कांग्रेस के कद्दावर नेता और सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा सोनकच्छ आई थी, 40-50 लोग थे. उन्होंने आशीर्वाद दिया. इस आक्रोश यात्रा में हजारों हजार किसान बैठे हैं. उसका पढ़ा-लिखा बेटा है. माता-बहनें बैठी हैं. यात्रा में उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. आपकी उपस्थिति कमलनाथ को जाकर विश्वास दिलाऊंगा कि सोनकच्छ की धरती पर यात्रा का समापन नहीं हुआ है. यहां से एक चिंगारी फिर उठेगी और शिवराज की लंका को तबाह कर देगी. चोरों औश्र लोकतंत्र के हत्यारे ने छल कपट से हमारी सरकार लूट ली. लेकिन मध्य प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि अबकी बार इतनी बंपर सीट देकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे कि तुम खरीद फरोख्त भी नहीं कर सकोगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement