Advertisement

अंतिम चुनाव का इमोशनल कार्ड... 77 साल के दिग्विजय सिंह के लिए वोट मांग रहे कांग्रेसी नेता का वीडियो वायरल

Rajgarh Loksabha Seat 2024: अंतिम चुनाव के इमोशनल कार्ड को सामने रखकर दिग्विजय सिंह जनता के बीच जा रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से है. बता दें कि नागर पिछले 10 साल से सांसद हैं.

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह.
विकास दीक्षित
  • गुना ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

MP News: राजगढ़ लोकसभा सीट से राजनीति अपने राजनीतिक करियर का अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं. दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव करो या मरो की स्थिति में आ गया है. दिग्विजय सिंह के लिये जनसंपर्क कर रहे एक नेता जी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में नेता जी कह रहे हैं कि कांग्रेस को विजयी बनाओ. राजा साहब का ये आखिरी चुनाव है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार में जुटे नेता कार्यकर्ता भी उनकी उम्र का हवाला देते हुए अंतिम चुनाव का इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं. खुद कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पुत्र और पार्टी  विधायक जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि इसी लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह ने सांसद का पहला चुनाव लड़ा था और जीत हांसिल की थी. इसी राजगढ़ लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह अपने राजनीतिक जीवन का अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं. दिग्विजय सिंह अब 77 साल के हो चुके हैं. देखें Video:-


 
अंतिम चुनाव के इमोशनल कार्ड को सामने रखकर दिग्विजय सिंह जनता के बीच जा रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से है. बता दें कि नागर पिछले 10 साल से सांसद हैं. 

साल 1962 में यहां पर हुए पहले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भानुप्रकाश सिंह को जीत मिली. उन्होंने कांग्रेस के लिलाधर जोशी को हराया था. कांग्रेस को इस सीट पर पहली बार जीत 1984 में मिली, जब दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के जमनालाल को मात दी थी.

Advertisement

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रोडमल नागर को 8,23,824 वोट मिले थे. BJP कैंडिडेट के मुकाबले कांग्रेस की मोना सुस्तानी को 3,92,805 वोट मिले और नोटा ने 10,375 वोट हासिल किए. 

2014 के चुनाव में बीजेपी के रोडमल नागर ने कांग्रेस अंलाबे नारायण सिंह  को हराया था. इस चुनाव में नागर को 5,96,727 वोट मिले थे और अंलाबे नारायण को 3,67,990  वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 2,28,737 वोटों का था. तीसरे स्थान पर बसपा रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement