Advertisement

दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य के खिलाफ पुलिस ने क्यों केस किया दर्ज?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भतीजे आदित्य सिंह का हाथ में सिगरेट पकड़े और धुआं उड़ाते पुलिसकर्मियों से बहस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने उन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गुना,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भतीजे पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश सरकार के गुना जिले में एक अभियान में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. इस बात की जानकारी राघौगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी जुबेर खान ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक आदित्य सिंह और उनके ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: संसदीय समितियां क्या काम करती हैं, जिनमें मिली है शशि थरूर, दिग्विजय सिंह, कंगना रनौत-अरुण गोविल को जगह

Advertisement

हाथ में सिगरेट पकड़े पुलिस कर्मियों से बहस करते वीडियो वायरल

आदित्य सिंह, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के बेटे हैं. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि आदित्य सिंह एक महिला पुलिसकर्मी सहित सरकारी कर्मचारियों से बहस करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही वह इस दौरान सिगरेट पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी ने कसा तंज

आदित्य सिंह राघौगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. बताया जाता है कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इस वक्त राघौगढ़ में 'मैं हू अभिमन्यु' अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. यह कार्यक्रम शुक्रवार को राघौगढ़ में भी हो रहा था. इसी दौरान आदित्य भी वहां पहुंच गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिग्विजय ने कहा- नपुंसक, पलटवार में MP बीजेपी अध्यक्ष बोले- आपके पौरुषत्व को चैलेंज करता हूं

इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हो गई. पुलिसकर्मियों से हाथ में सिगरेट लेकर बहस करने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पूरे मामले को लेकर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं. वहीं, पूरे मामले में मध्य प्रदेश बीजेपी ने भी उनपर तंज कसा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement