
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार और रहती तो व्यापम घोटाले को अंजाम देने वाले जेल की सलाखों के पीछे होते. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की चोरी कर ली गई.
एमपी तक के कार्यक्रम में जीतू पटवारी से सवाल पूछा गया था कि प्रदेश में आपकी सरकार 15 महीने रही, लेकिन आपने किसी घोटाले में एक्शन लिया. इस पर पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र में जब हम बोलते हैं तो जनता उसे गंभीरता से लेती है. हम व्यापम समेत कई घोटालों पर एक्शन लेने के लिए ग्राउंड बनाने की तैयारी कर रहे थे. समय की कमी के चलते व्यापम घोटाले पर कार्रवाई नहीं हो पाई. अगर हम 5 साल तक सरकार में रहते तो सभी दोषी जेल के पीछे होते. 15 महीने का समय बहुत कम होता है. हम जबतक समझते, तब तक हमारी सरकार चोरी कर ली गई.
वहीं प्रदेश में सीएम का चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं. हां हम सभी एमपी कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की लीडरशिप में काम कर रहे हैं. इसके साथ ही संगठन में इनफाइटिंग को लेकर कहा कि सभी पार्टियों में अंदरूनी लड़ाई होती है. सिंधिया और शिवराज की इनफाइटिंग, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा और बीडी शर्मा की बात नहीं करते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा पर बोले जीतू पटवारी
इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा पर जीतू पटवारी ने इसकी राजनीतिक लाभ-हानि का उद्देश्य नहीं था. देश की समस्याओं को उठाने का उद्देश्य था. इस समय देश में दो तरह का विचार चल रहा है. नफरत और घृणा व प्यार और प्राचीन सभ्यता. हमारी इस यात्रा से पूरा देश जुड़ा है.
20 साल से CM, सवाल विपक्ष से: पटवारी
पूर्व मंत्री ने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए आदि गुरु शंकराचार्य ने ऐसा किया था. उनके बाद राहुल गांधी ने ऐसा किया. मैं मानता हूं कि इसकी सकारात्मकता विपक्ष में भी गई है. जब उनसे पूछा गया कि इस यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आई है? इस पर उन्होंने कहा कि राजनीति में सरकार के आने के साथ-साथ देश पहले है. इसके लिए हमें काम करना चाहिए. देश की सेवा इसीलिए करते हैं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रदेश को बेरोजगार प्रदेश बना दिया. हमारे प्रदेश पर 4 लाख करोड़ का कर्ज है. हम हर साल कर्ज ले रहे हैं. हम हर साल 25 हजार करोड़ ब्याज देते हैं. हम कर्जदार बनते जा रहे हैं. वो 20 साल से सीएम हैं. सवाल विपक्ष से करते हैं.