Advertisement

MP: कांग्रेस नेता ने टिकट के लिए CM हेल्पलाइन पर की शिकायत, 2023 में लड़ना चाहते हैं चुनाव

कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग का कहना है कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है. क्योंकि वहां हर व्यक्ति की हर समस्या का समाधान होता है, इसलिए उनकी भी समस्या का समाधान किया जाएगा. सीएम हेल्पलाइन पर इस तरह की पहली और अनोखी शिकायत मिली है.

कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग की अनोखी शिकायत कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग की अनोखी शिकायत
खेमराज दुबे
  • शेओपुर,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST
  • कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग को चाहिए विधायक का टिकट
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टिकट देने की लगाई गुहार
  • 2023 में लड़ना चाहते हैं विधानसभा चुनाव

मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज एक गजब शिकायत खास सुर्खियां बटोर रही है. मामला श्योपुर जिले का है, जहां एक बुजुर्ग कांग्रेस नेता ने विजयपुर विधानसभा सीट से टिकट पाने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर गुहार लगाई है. सीएम हेल्पलाइन पर इस तरह की पहली और अनोखी शिकायत मिली है, जो अब जिले भर में चर्चा का विषय बन गई है.

Advertisement

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने आम लोगों की समस्या का हल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 बना रखा है. जिस पर लोग शिकायत दर्ज कराते हैं और निराकरण भी होता है. लेकिन चुनावी टिकट पाने के लिए इस हेल्पलाइन पर पहली और अनोखी शिकायत दर्ज की गई है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी का टिकट पाने के लिए बुजुर्ग नेता बृजमोहन गर्ग ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है.

उनकी शिकायत है कि वह साल 1972 से कांग्रेस पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता बनकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. ऐसे में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर टिकट की मांग की है. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों में टिकट देकर एक मौका दे ताकि, वह जनता की बेहतर ढंग से सेवा कर सके. इस अनोखी शिकायत को कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर भी शेयर किया है.

Advertisement

कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग का कहना है कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है. वहां हर व्यक्ति की हर समस्या का समाधान होता है, इसलिए उनकी भी समस्या का समाधान किया जाएगा.

वहीं, विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी सदस्य रामनिवास रावत पांच बार विधायक रह चुके हैं. पिछला चुनाव भाजपा प्रत्याशी सीताराम आदिवासी से हारे थे. लेकिन 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनका टिकट किसी भी सूरत में काटना मुश्किल है. इसलिए सीएम हेल्पलाइन पर टिकट की मांग उठना चर्चा में आ गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement